Covid 19 New Variant South Africa से रहे बचकर
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, उम्मीद है आप सब ठीक से होंगे और आपकी सेहत भी अच्छे से होगी, दोस्तों अभी सभी सब कोरोना से उबरे है, covid-19 ने बहुत सारे देशो में अपना कहर बरसाया, और लोगो को जीने के ढंग में काफी बदलाव कर दिया, हम सब को शायद इससे अभी उभरने में अभी और भी समय लग सकता है लेकिन हमे मिलकर इसको जड़ से खत्म करना ही होगा,इसके लिए हमें अपना सम्पूर्ण योगदान देना होगा
लेकिन एक बार फिर Covid 19 New Variant के बारे में सबको आगाह किया जा रहा है, New Corona Variant B.1.1.529 के नाम से ये वायरस अभी तेजी से फ़ैल रहा है, फिलहाल कोरोना वायरस का new variant in South Africa में पाया गया है इसलिए ज्यादातर देशो ने साउथ अफ्रीका वैरिएंट के खतरे को देखते हुए कुछ समय के लिए साउथ अफ्रीका से आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने भी इस नए कोरोना वायरस वैरिएंट को नया नाम ओमिक्रोन दिया है (A new coronavirus variant to be “of concern” and named it Omicron ). बताया जा रहा है की ये नया कोरोना वायरस स्ट्रेन डेल्टा वायरस से भी खतरनाक है, वायरस का समय के साथ बदलना, या उत्परिवर्तित होना असामान्य नहीं है। एक वायरस प्रकार चिंता का एक प्रकार बन जाता है जब वह उत्परिवर्तन संचारण क्षमता, विषाणु या टीकों की प्रभावशीलता जैसी चीजों को प्रभावित कर सकता है
एक अच्छी खबर ये भी है की फिलहाल भारत में New Corona Variant B.1.1.529 का कोई केस सामने नहीं आया है, इसका ज्यादा असर साउथ अफ्रीका के बाद अब Israel, Botswana में देखा जा रहा है इसलिए तो The New Corona Virus Omicron Variant B.1.1.529 के खतरे को देखते हुए EU, UK, Israel, US और बाकी देशो ने अपने अपने बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया है, आप सब भी अपना अपना ध्यान रखे
आप सब से निवेदन है की आप अपना ख्याल रखे, और मास्क पहने कर रखे, अपना ख्याल हमे खुद ही रखना होगा, बचाव करेंगे तभी आगे इस कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से लड़ पायेंगे
Check This Article by WHO
Classification of Omicron (B.1.1.529): SARS-CoV-2 Variant of Concern
u r my ideal and i like u trust me
Thanks