Corona vaccination certificate Whatsapp पर उपलब्ध
आप सब को मेरा सादर प्रणाम, दोस्तों जैसे की आप जानते ही है की इस नए साल में भी कोरोना हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा है कारण साफ़ है की हमने कही ना कही लापरवाही बरती है, जैसे की कोरोना का असर थोड़ा कम होने पर हमने अपना ख्याल रखना ही छोड़ दिया था, मास्क लगाना हमारे लिए अनिवार्य था लेकिन हम मास्क लगाना भूल चुके थे और फिर सोशल दुरी का ख्याल भी नहीं रखा,यही कारण रहे की कोरोना ने एक बार फिर से हमारी लापरवाही का फायदा उठाया और फिर से पुरे देश क्या पूरी दुनिया में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे है
कोरोना के दौरान उम्मीद करती हूँ की आप सब ने कोरोना की दोनों डोज ले ली होंगी, कोरोना Corona vaccination हमारे लिए बहुत जरुरी है, कोरोना से बचाव का ये एक तरीका तो है लेकिन इसके बावजूद आपको जरुरी गाइडलाइन्स का पालन करना भी बहुत जरुरी है, अब अगर आप कही भी जा रहे है तो Corona vaccination certificate होना बहुत जरुरी है, वरना आप सब के लिए सफ़र करना बहुत मुश्किल हो जायेगा, फिर आप चाहे देश के अन्दर सफर करना चाह रहे है या देश के बाहर
अगर आप भी Corona vaccination certificate डाउनलोड करना चाहते है तो अब सरकार ने एक नयी पहल करते हुए आपको Corona vaccine certificate व्हाट्सएप्प पर ही उपलब्ध करवा दिए है, इसको डाउनलोड करने का तरीके हम आपको बताने वाले है जो की काफी आसान है, शायद इससे पहले आप Corona vaccination certificate डाउनलोड करते थे आरोग्य सेतु एप्प से या फिर Cowin Website पर जाकर, जिसमे आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर इसको डाउनलोड कर लेते थे
Corona vaccination certificate को व्हाट्सएप्प पर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एक नंबर अपने मोबाइल पर सेव करना करना है और याद रखे ये रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए जो आपने कोरोना वैक्सीनेशन के समय दिया था
ये नंबर +91 9013151515 आप अपने मोबाइल में सेव करे
उसके बाद इस नंबर को व्हाट्सएप्प पर ओपन करे और इस नंबर पर एक मैसेज ‘Covid Certificate’ टाइप करके भेजे
इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, और इसे भेज दे उसी नंबर पर
इसके बाद आपके व्हाट्सएप्प पर आपके कोरोना सर्टिफिकेट की पीडीऍफ़ कॉपी आ जाएगी
तो आपने देखा ये काफी आसान तरीका है Corona vaccination certificate डाउनलोड करने का, लेकिन इसके साथ साथ अगर आपने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है तो इसे लगवा ले, अब तो 15-18 साल तक के बच्चो के लिए भी Corona vaccination की शुरुआत हो चुकी है, तो चलिए मिलकर एक बार फिर से कोरोना को अपनी जिदंगी से ख़तम करते है
क्या है तनाव के लक्षण और कैसे करे तनाव को दूर
Courana vexatious cefticate