Christmas Tree Ke Sath Home Christmas Celebration

Christmas Tree Ke Sath Home Christmas Celebration

नमस्कार आप सब का स्वागत करती हूँ, एक बार फिर से अपने इस ब्लॉग में, नए साल आने में अब एक हफ्ते का -समय रह गया है, और आज तो वैसे भी शुभ दिन है क्यूंकि आज है Merry Christmas, तो आप सब को ने क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाये, आपका हर दिन, हर पल हर सेकंड बस खुशियों में रहे, आप के सब दुःख दूर हो जाए और इस merry क्रिसमस के दिन आपके और परिवार को Jesus हमेशा Blessings में रखे 

क्रिसमस आते है सबसे पहले बच्चो में ज्यादा ख़ुशी देखी जा सकती है क्यूंकि क्रिसमस के दिन Christmas Tree Decoration करना अच्छा लगता है क्यूंकि उन्हें एक आस रहती है की सांता क्लॉज़ आयेंगे और Christmas Tree पर आकर कोई गिफ्ट लगाकर चले जायेंगे, हमारा भी बचपन ऐसी ही यादों में गुजरा है 

बात करते है Christmas Celebration  की तो इस बार इसका रंग फीका पड़ने वाला है क्यूंकि इस बार भारत में काफी जगह कोरोना की वजह से नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है और ऐसे में Christmas Celebration बाहर जाकर करना मना है, देखिये हेल्थ भी जरुरी है ऐसे में Christmas celebrate की वजह से कोरोना को दावत देना ठीक नहीं है, तो इस दिन अपने और अपने परिवार का ख्याल जरूर रखे और कोरोना से बच कर रहे 

लेकिन अगर आप बाहर नहीं जा पा रहे है तो आपके लिए मौका है Christmas को Celebration करने का वो भी अपने घर पर, आप चाहे तो घर में अगर पेड़ लगा हुआ है तो उस पर भी लाइटिंग की सजावट कर सकते है और उसे अपना Christmas Tree बना सकते है , घर के एंट्री गेट पर से ही बढ़िया रंगोली डेकोरेशन कर सकते है या फिर वहा पर भी लाइटिंग या रिबन से सजा सकते है ,इसके इलावा आपको मार्किट से भी Christmas Tree ले सकते है

आपको जिस भी साइज़ का Christmas Tree चाहिए वो आपको बाज़ार से आसनी से मिल जायेगा इसके साथ साथ डेकोरेशन का सामान जैसे की रिबन, ornaments, कुछ गिफ्ट और लाइटिंग लेकर आप इसे घर पर ही Christmas Tree Decoration कर सकते है और हाँ साथ में Christmas Celebration तो  अधुरा है जब आप घर में बढ़िया खाना ना बनाये, वैसे भी आप Christmas Celebration बाहर जाकर नहीं कर सकते तो घर पर ही बढ़िया खाने का इंतजाम करे, बच्चो के लिए बढ़िया कूकीज और केक साथ में बिस्कुट भी जरुर साथ रखे 

बच्चो के लिए सांता क्लॉज़ वाली ड्रेस जरुर ले क्यूनी बच्चो को ये काफी अच्छा लगता है और हाँ इस दिन बच्चो के लिए सरप्राइज गिफ्ट जरुर खरीद ले और खुद सांता क्लॉज़ बनकर उन्हें ये क्रिसमस सरप्राइज गिफ्ट जरुर दे 

तो आप घर पर रहकर भी Christmas celebration कर सकते है, घर पर बढ़िया सा Christmas tree डेकोरेट करके एक कभी न भुलाने वाला यादगर पल को संजो सकते है, इससे आपका परिवार भी खुश रहेगा और खुशहाली बनी रहे परिवार में, और हाँ इस दिन God Jesus यीशु मसीह को याद करना न भूले, उनकी दी गयी शिक्षाओं का पालन करे और हमेशा खुश रहे

Christmas Tree Ke Sath Home Christmas Celebration

Christmas Decorations Ideas 2020 | Christmas Home Decorations Tips 2020 | Christmas tree decoration