Chipkali Ko Kaise Bhagaye – छिपकली भगाने का आसान तरीका
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है घर के बारे में, जी हाँ, घर एक जैसे चीज़ है जिसे हर कोई चाहता है अपनी लाइफ में की वो खुद का हो, लेकिन इसके साथ साथ हम इसका ख्याल भी अच्छे ढंग से रखना चाहते है, लेकिन कही ना कही हमारे लिए मुश्किल हो जाता है की हम अपने घर को रोज कैसे सवारे, कैसे सुधारे, हमे अपने घर की साफ सफाई भी रखना जरुरी होता है लेकिन फिर भी कही ना कही हमारे घर में अनजान जीव बिना बुलावे की आ ही जाते है, खासकर बात करे छिपकली की तो वो हमेशा कही ना कही घर की दीवार पर आ जाती है तो आज छिपकली भगाने के लिए कुछ खास उपाय लेकर आई हूँ Chipkali Ko Kaise Bhagaye – छिपकली भगाने का आसान तरीका
घर में दीवार पर अगर छिपकली देखकर अक्सर हमेशा हम डर जाते है, ख़ास कर जब गर्म मौसम हो तो छिपकलिया हमेशा बाहर निकलती है और दीवार पर या फिर घर के फर्श पर घुमती रहती है और फिर यही डर रहता है की कही ये पैर के नीचे ना आ जाये या फिर दीवार से हमारे ऊपर ना गिर जाए, छिपकली का अपशगुन भी माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे उपाय है जिन्हें आप घर से दूर भगा सकते है
काली मिर्च का पाउडर है असरदार है छिपकली भगाने में
अगर आप भी घर से छिपकली को भगाना चाहते है तो आप एक काम करे की पानी में काली मिर्च के पाउडर को मिलाये, और फिर इसका छिड्काव हर एक उस जगह करे जहाँ छिपकली घूम रही है, दरअसल काली मिर्च के पाउडर की समैल बहुत ज्यादा तेज होती है, और आपके घर छिपकली इस तेज समैल को सहन नहीं कर पाती और फिर खुद ही घर से भाग जाती है
अंडे के छिलकों का इस्तेमाल
घर में अगर आपको छिपकली परेशान कर रही है तो आप एक काम करे, कुछ अन्डो के छिलके लेकर उसको वहाँ रखे जहां छिपकली आती है छिपकलियों को इन चीजों से डर लगता है लेकिन इसके बाद वो फिर वहां कभी नहीं आएगी और घर से भाग जाएगी, लेकिन एक बात याद रखे की इस छिल्को को हमेशा बदलते रहे
पानी का छिड़काव
आप अगर अपने घर से छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहते है तो घर की दीवारों पर पानी का छिड़काव करते रहे, ऐसा कई बार देखा गया है की पानी के छिड़काव से छिपकलियां वहाँ से दूर भाग जाती है
घर में रखे मोर पंख
छिपकलियों का आपके घर में किसी ना किसी तरह से प्रवेश हो जाता है लेकिन आप इस प्रवेश को रोक सकते है वो भी सिर्फ घर में मोर पंख का इस्तेमाल करके, आपको सिर्फ इतना करना है की घर में उस दीवार या जगह पर मोर पंख रख दे जहां पर छिपकलियों का ज्यादा आना जाना है, मोर पंख से छिपकली डरती है
डेंगू से बचाव के लिए कीजिये ये खास उपाय