Best 15 Tips Baarish में घर की देखभाल कैसे करें
आज बारिश होगी या कब बारिश होगी अक्सर गर्मियों में सब यही दुआ करते है पर बरसात का मौसम बढ़ती उमस सेहत के साथ-साथ हमारे अंदर भी चिड़चिड़ापन ला देता है और घर की भी कई चीजों पर असर डालता है कई बार शरीर में फंगस होती है तो कई बार घर के भीतर सीलन की बदबू फर्नीचर और अलमारियों में दीमक कपड़ों और जूतों में नमी कीड़े मकोड़ों का बढ़ जाना ऐसे में शरीर की और घर की दोनों की स्वच्छता बहुत जरूरी हो जाती है यह टिप्स एंड चीन से आप घर और कपड़ों को बारिश के मौसम में ध्यान रखकर नुकसान से बचा सकते हैं
1) Baarish का मौसम शुरू होते ही फर्नीचर को खिड़कियों और दरवाजों से हटा कर रखें क्योंकि कई बार जब बारिश आती है तो यह पता नहीं लगता उसका रुख किस तरह का है ताकि barish की फुहारों से फर्नीचर गिला ना हो और पिछली साइड से हवा भी लगती रहे
2) Baarish के मौसम में फर्नीचर को रोज सूखे कपड़े से साफ करते रहें और लेदर के सोफे को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर कर फिनायल की डालते रहे
3) बारिशों के मौसम में लकड़ी उड़ने का डर रहता है जिससे दरवाजे और अलमारियां बंद करने में दिक्कत आती है बारिश से पहले ही इनमें तेल लगाने या मोम की कोटिंग कर दे
4) अलमारियों में नमी वाले कपड़े या बर्तन ना रखें नहीं तो कपड़ों पर फंगस आएगी और रसोई में कॉकरोच आपको जीने नहीं देंगे
5) Baarish का मौसम शुरू होने से पहले एक बार गदो को तथ्यों को और क्वेश्चन को धूप लगवा ले ताकि अगर उनके अंदर कोई नमी होगी तो वह barish से पहले ही निकल जाए
6) baarish के मौसम में अक्सर खिड़कियों और दरवाजों के कुंडों में जंग लगने का खतरा लगा रहता है उससे पहले ही जंग रोधी पेंट उन पर लगा दे कब्जों पर तेल लगा दे और अगर दरवाजे फूल रहे हैं तो सेंड पेपर से उनकी रगड़ाई कर दे
7) अगर घर की छत से या दीवारों से कहीं पानी बरसने की संभावना हो तो पहले से ही वाटर प्रूफ पेंट या कोटिंग करा लें नहीं तो बरसात होने पर सारे घर में पानी टिप टिप करेगा
8) कपड़ों वाली अलमारियों में नीम की सूखी पत्तियां कपूर लोंग या कई बार जब हम बाजार से सामान खरीद कर लाते हैं तो उसके अंदर छोटे छोटे बैग आते हैं उनको अपने किए नहीं उनको आप अलमारी में रखे वह अलमारी की नमी सोख लेंगे
9) जब आप घर की साफ सफाई करते हैं तो उसमें फिनायल डिटोल सिरका इत्यादि मिलाकर पोछा लगाएं और पोछा गीला ना रहने दे पंखा जरूर साथ चला कर रखें
10) मक्खी मच्छरों से बचने के लिए दरवाजे जाली वाले हमेशा बंद रखें शाम के समय गूगल धूप जला लें क्योंकि इसके लिए से मच्छर भाग जाते हैं या फिर नीलगिरी के तेल में स्पंज डुबोकर रख ले उससे भी मच्छर नहीं आते
11) बारिश में कपड़े बाहर से खून आने की वजह खिड़की के पास हैंगर लगा ले उस पर सुखाएं या फिर पंखे के नीचे सुखाएं
12) बरसात के मौसम से पहले अपने सारे इलेक्ट्रिक उपकरणों की और स्विच बोर्ड की जांच कर ले ताकि बारिश के मौसम में कोई शार्ट सर्किट ना होने पाए
13) बारिश के मौसम में अपनी उंगलियों का खासकर ख्याल रखें और समय-समय पर उंगलियों के बीच में टेलकम पाउडर का छिड़काव करते रहे
14) तुलसी नीम और गेंदा जैसे पौधों को घर पर लगा कर रखें क्योंकि इनकी खुशबू से कीड़े मकोड़े दूर रहेंगे
15) महंगे कपड़ों को सूती कपड़े में लपेट कर रखें ताकि महंगे कपड़ों पर नमी का वार ना हो सके
यह कुछ उपाय थे जिनसे आप बारिश में अपने घर की देखभाल कर सकते हैं कपड़ों की देखभाल कर सकते हैं फर्नीचर को बचा सकते हैं साफ सफाई का ध्यान रख सकते हैं और साथ ही साथ अपने शरीर का ध्यान रख सकते हैं और अब barish kab hogi इसकी चिंता करने के भी जरूरत नहीं बस barish ke mausam me baarish song सुनिए वो भी बेफिक्र होकर
Best 15 Tips Baarish में घर की देखभाल कैसे करें ब्लॉग अगर आपको बढ़िया लगा है तो अपना फीडबैक जरूर दे