Beautiful Thoughts on Life in Hindi प्रेरणादायक विचार जो बदल दे जिंदगी

Beautiful Thoughts on Life in Hindi प्रेरणादायक विचार जो बदल दे जिंदगी

नमस्कार दोस्तों, और बताये लाइफ में सब कैसा चल रहा है, नया साल आने वाला है ऐसे में 2020 की बुरी यादो को पीछे छोड़ते हुए चलिए नए साल 2021 में जाने से पहले कुछ positive thoughts, कुछ Motivational thoughts, inspirational thoughts कुछ प्रेरणादायक विचारो को ग्रहण करते हुए आगे बढ़ते है

आपके लिए ख़ास और चुनकर ये beautiful thoughts in Hindi में लेकर आये है ये खुबसूरत प्रेरणादायक विचार आपकी जिंदगी में एक नया बदलाव लेकर आयेगे, जिंदगी को बदलने वाले ये शानदार सुविचार आपकी लाइफ के लिए positive समय लेकर आएगा, तो चलिए शुरू करते है इन मोटिवेशन विचारो के साथ  खूबसूरत सुविचार

Thoughts on life in hindi

प्रेम ज़िंदगी की एक ऐसी अद्भुत शक्ति
जिसे हम अपनी ज़िंदगी में अपना लें
तो हमारी ख़ुद की शक्ति अनंत गुना बढ़ जाती है
प्रेम कुछ लेने का नहीं कुछ देने का नाम है
स्वयं को खोने का नाम है प्रेम
प्रेम क़िया मीरा ने तो कान्हा पाया है
अगर हम मनुष्य प्रेम करना मनुष्य से सीख लेंगे
तो सोचो हम कहाँ पहुँच जाएंगे

 

Positive thoughts on life in hindi

ज़िंदगी हर पल वैसे ही ढल रही है जैसे मुट्ठी से रेत निकलती है

एक दिन ज़रूर आएगा जब लोग जगाएंगे पर हम उठ नहीं पाएंगे

इसलिए आज ही कुछ अच्छा करने की ठानिए क्योंकि सब कुछ यहीं धरा रह जाएगा

 

खूबसूरत सुविचार

हमारा परिवार एक समूचा ब्रह्मंड है
अगर शब्दों का उपयोग बड़ी सावधानी से किया जाए
यही से परिवार में शांति प्रवेश होगी
और जहाँ परिवार में प्रेम और शांति है
वही परमात्मा का वास होता है

 

Suvichar in hindi

जब भी हम कोई संकल्प ले उसका उद्देश्य हो
जिससे हमारा और दूसरों का शुभ हो
जब भी कोई संकल्प लेना है
इस दृष्टि से लेना चाहिए
कि परिवार और समाज से ग़लत बातें हट सके

Beautiful Thoughts on Life in Hindi प्रेरणादायक विचार जो बदल दे जिंदगी