Basant Panchami 2021 : माँ सरस्वती की बरसेगी कृपा
नमस्कार मेरा परिवार, जी हाँ आप सब मेरे परिवार का ही एक हिस्सा है जो रोजाना इतना प्यार दे रहे है मेरे इस ब्लॉग को, इससे बेहतर चीज़ कुछ नही है मेरी लाइफ में, आप सब का तहे दिल से शुक्रिया, साल 2021 का दूसरा महिना यानि की फरवरी का महिना शुरू हो चूका है, प्रार्थना करती हूँ की ये भी आपकी लाइफ में खुशहाली और शांति लेकर आये और आपके जीवन में खोये हुए रंगों को वापस लाकर उन्हें रंगमय बना दे
इस बार फरवरी महीने के त्यौहार की बात करू तो सबसे पहले बसंत पंचमी का त्यौहार आने वाला है, आप सब के मन में सवाल ये हो होगा की बसंत पंचमी कब की है, इस दिन शादियों का जोर भी होता है, तो लोग में उत्सुकता रहती है की Basant Panchami 2021 vivah muhurat time, basant panchami 2021 shadi muhurat ये सब जानने के लिए
लेकिन अगर Basant Panchami 2021 date की बात करे तो इस बार ये 16 फरवरी 2021 को मनाई जायेगी,बसंत पंचमी का त्यौहार हर साल माघ माह शुक्ल की पंचमी तारीख को मनाया जाता है, ये दिन ख़ास इसलिए भी है क्यूंकि इस दिन माँ सरस्वती की पूजा भी की जाती है ताकि आप सब के ऊपर माँ सरस्वती की असीम कृपा बनी रहे
बसंत पंचमी 2021 शुभ मुहूर्त
बात करे बसंत पंचमी 2021 शुभ मुहूर्त की तो इस दिन 16 फरवरी 2021 की सुबह 3 बजे 36 मिनट से ये शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेगा और अगले दिन 17 फरवरी 2021 को सुबह ही 5 बजकर 46 मिनट पर ये समाप्त हो जायेगा
बसंत पंचमी पूजा विधि ( Basant Panchami 2021 Pooja Vidhi )
माँ सरस्वती की कृपा पाने के लिए ये सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन है, खासकर स्टूडेंट और जिनका लेखन का काम है वो सब इस दिन ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा जरुर करते है बसंत पंचमी पूजा विधि की बात करे तो इस दिन पीले वस्त्र जरुर पहने, साथ ही साथ माँ सरस्वती की मूर्ति या फोटो पर पीले रंग की वस्त्र से श्रृंगार जरुर करे, पीले रंग की मिठाई, अक्षत , रोली, हल्दी केसर, पीली रंग के या सफ़ेद रंग के फूलों से माँ सरस्वती की सच्चे और श्रद्धा मन से पूजा करे और प्रार्थना करे की माँ सरस्वती आपके जीवन को खुशियों से भर दे, इस दिन पीले मीठे चावल भी बनाये जाते है
इसके इलावा स्कूल, कॉलेज में भी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है, क्यूंकि स्टूडेंट्स भी यही चाहते है की उनके पढाई में किसी तरह की कोई बाधा ना हो और माँ सरस्वती हमेशा की कृपा से उनकी पढाई अच्छे ढंग से हो जाए
वसंत ऋतू के महत्त्व की बात करे तो ये सबसे बढ़िया महिना जाना जाता है, हर तरफ खुशी और तरक्की का पैगाम सा नजर आता है, ना ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा सर्दी, बसंत पंचमी के दिन शादियों के लिए सबसे बढ़िया मुहूर्त माना जाता है इसके इलावा इस दिन माँ सरस्वती के जन्मदिन की पूजा की जाती है जिन्हें कला और ज्ञान की देवी भी माना जाता है, इसके हर वर्ग का इंसान माँ सरस्वती की पूजा करता है, ताकि उनकी कृपा से उनके कला और पढाई के क्षेत्र में खूब सारी तरक्की हो
Subscribe My Youtube : Dr. Renu Arora
Basant Panchami 2021 : माँ सरस्वती की बरसेगी कृपा