Amazing Tips to Remove Makeup with Easy Way
नमस्कार, आप सब का स्वागत है एक बार फिर से इस ब्लॉग, आज के इस ब्लॉग में एक ख़ास बात या फिर कहे शानदार टिप्स जो बहुत जरुरी है गर्ल्स और महिलाओं के लिए, खूबसूरती दिल से अच्छी होती है, खूबसूरती के एक पहलु आपका चेहरा भी है जो आपके नेचर को भी प्रदर्शित करता है, इसलिए आपको हक है की आप भी खुबसूरत बने
जैसा का आप जानते ही है वेडिंग सीजन शुरू हो चूका है, शादियों में सबसे ज्यादा अगर खर्च करने के बात करे तो गर्ल्स और महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज रहता है मेकअप करने का, हर कोई वेडिंग में खुबसूरत दिखना चाहता है, ऐसे में भारी भरकम मेकअप किया जाता है, स्किन पर फाउंडेशन का इस्तेमाल, और बाकी मेकअप का सामान लगाया जाता है
Easy ways to take off makeup
लेकिन makeup तो सब कर लेते है, पर इसके बाद makeup remove कैसे करना है, क्यों मेकअप remove करना जरुरी है, अगर मेकअप नहीं हटाया तो इसका हमारी स्किन पर बुरा असर भी पड़ सकता है क्यूंकि हमारे फेस को भी सांस लेने की जरुरत है और अगर आप से भारी भरकम मेकअप से ढके रहेंगे तो आपकी त्वचा पर इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है
तो जब भी आप कोई पार्टी या शादी अटेंड करे और इसके बाद जरुर makeup remove करे, तो मैं आपको बताउंगी की how to remove makeup from face वो भी homemade तरीके से
how to remove makeup fast
सबसे पहले अपने चेहरे को धोना बहुत जरुरी है या फिर आप wipes का इस्तेमाल कर सकते है, मिल्क Cleansing भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर ये सब भी आपके पास उपलब्ध नहीं है तो कच्चे दूध का आप इस्तेमाल कर सकती है जिससे आप अपने फेस को साफ़ कर सकते है या फिर गुलाब जल का भी इस्तेमाल भी कर सकते है
इसके इलावा scrub का इस्तेमाल भी करना जरुरी है ताकि आपके चेहरे की चमक बरकरार रहे, क्यूंकि हैवी मेकअप के बाद आपकी फेस स्किन डेड से होने लगती है, इसके बाद फेस पर Face Moisturizer का इस्तेमाल जरुर करे, आप चाहे तो देसी तरीके से दही का मास्क भी लगा सकते है या फिर सबसे बेस्ट मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते है
तो बस यहाँ ये जरुरी है की जब भी कोई वेडिंग या कोई पार्टी अटेंड करे और खत्मः होने के बाद मेकअप उतारने में कोई ढील न बरते वर्ना स्किन की चमक खो देंगे और फिर स्किन का हाल बुरा हो जायेगा