Akshay Tritiya 2022 – 3 May को अक्षय तृतीया पर बरसेगी कृपा
नमस्कार, कैसे है आप सब, मई का महिना शुरू हो चुका है और गर्मी के हालात भी बढ़ते जा रहे है, ऐसे में आप अपने आप का ध्यान रखे, पानी ज्यादा पीये क्यूंकि गर्मियों में ये देखा गया है की बार बार पसीने के आने की वजह से हमारे अन्दर पानी की कमी हो जाती है तो ऐसे में अपने और अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रखे, अभी तो वैसे ही एक खास त्यौहार आने वाला है जिसे हम अक्षय तृतीया भी कहते है
इस बार अक्षय तृतीया 2022 में 3 मई को आ रही है यानी की कल दिन मंगलवार को,अक्षय तृतीया का त्यौहार हर साल वैशाख मास की तृतीया तारीख को मनाया जाता है, अक्षय तृतीया भारतीय त्योहारों का एक शानदार पर्व है, इस दिन लोग सोने की खरीददारी करते है, दान पुण्य का महत्व भी इस दिन काफी बढ़ जाता है, यही नहीं अक्षय तृतीया के दिन शादियों का भी काफी अच्छा योग माना जाता है यानी की हर तरफ से अक्षय तृतीया सबके लिए मंगलमय और सुख समृधि लाने वाला वाला है लाइफ में
माँ लक्ष्मी की कृपा बरसेगी
देखिये इस दिन माँ लक्ष्मी की कृपा अगर आप पर रहेगी और हमेशा ही रहेगी अगर आप माँ लक्ष्मी का पूजन करते रहेंगे, माँ लक्ष्मी की कृपा कौन नहीं चाहता, हर कोई अपने धन धान्य को बढ़ाना चाहता है तो इसके लिए आप सब के लिए आज आपको एक मंत्र देने जा रही हूँ जिसे आप जरुर करे
ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।। ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:।। पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
तो इस अक्षय तृतीया पर आप सब को माँ लक्ष्मी की कृपा मिले और आप सब पर खुशियों की मेहरबानी रहे
प्रेरणादायक कहानी हिंदी में – प्रयास करो तमाशा नहीं