Achhi Baatain – अच्छी बात जो जीवन में देगी साथ
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे Achhi Baatain – अच्छी बात जो जीवन में देगी साथ, जी हाँ हमें ये जीवन बड़े कर्मो के फल से मिलता है और हम इस तरीके से जीना चाहते है की हमे हर तरफ से बस पैसा ही पैसा मिले, शोहरत मिले और जिदंगी का सफ़र अच्छे से कट जाए, हमारी लाइफ में बहुत सारी दिक्कते आती है, कई बार ये प्रॉब्लम हमारे अहंकार और ख़राब व्यवहार के वजह से होती है लेकिन हम है की इस में कोई सुधार ही नहीं करना चाहते है, ये शायद हमारे कर्मो का फल ही है की हम इस शानदार जीवन में भी सुखी नहीं रह पाते है
जीवन में हर कोई सुखी जिंदगी की कामना करता है, लेकिन कोई इसे ठीक ढंग से जीता ही नहीं है,शायद इसका कारण है की हमारी लाइफ में भागदौड़ ज्यादा है और हम इस भागदौड़ की लाइफ में अपने लिए समय तो निकाल ही नहीं पा रहे बस इसलिए आपके जीवन के अच्छे के लिए कुछ अच्छी बातें लेकर आये है
1. भगवान की पूजा भक्ति जरुर करे
देखिये आपके पास एक दिन में 24 घंटे का समय होता है लेकिन क्या हम इस 24 घंटे में कुछ समय भगवान के लिए भी नहीं निकाल सकते क्या, हमारी लाइफ में जब कोई दुःख आता है तो हम तुरंत समय निकाल कर भगवान की शरण में चले जाते है लेकिन जब हम सुख में डूबे रहते है तो कभी भी भगवान का सिमरन नहीं करते है,इसलिए नियमित रुप से अपने भगवान की भक्ति जरुर करे
2. जीवन में कभी झूठ मत बोले
आज कल तो बस झूठ का बोलबाला है, जीवन में कई बार ऐसा पल आता है की हमे झूठ बोल जाते है और फिर आगे चलकर हम एक झूठ को छुपाने के लिए और भी ज्यादा झूठ बोलना शुरू कर देते है, कई बार इन्ही झूठ की वजह से आपके अन्दर एक अजीब सा भय चलता रहता है और डर भी लगा रहता है की झूठ पकड़ा गया तो क्या होगा,इसलिए झूठ बोलने से बचे
3. अहंकार से दूर रहे तो ठीक रहेगा
अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है,इस अहंकार की वजह से ही हम इंसान कई बार अर्श से फर्श पर आ जाते है अहंकार में डूबना तय है और इसकी वजह से अहंकारी व्यक्ति का हाल तो बुरा होता ही है लेकिन साथ ही साथ वो अपने परिवार के विनाश का कारण भी बनता है इसलिए अहंकार से दूर रहे
4. अपने व्यवहार में सादगी में लाये
इन्सान अगर इस जीवन कुछ कमाता है तो वो है इज्जत और इज्जत हमे मिलती हमारे अच्छे व्यवहार से, इसलिए अपने दोस्तों, परिवार और इस सोसाइटी में अच्छे व्यवहार को प्राथमिकता दे, इससे आपको फायदा मिलेगा हर कोई आपके ही गुण गायेगा और बस आपकी तारीफ़ हर जगह होगी, अच्छी बातें करे, अच्छे तरीके से और शांत होकर सबसे बात करे तो ये जीवन सफल हो जायेगा
5. गुस्से को जीवन से निकाल दे
इंसान का गुस्सा जो है ना इसकी वजह से बड़े बड़े युद्ध हो चुके है, क्रोध को शांत रखे, अपने गुस्से पर काबू रखे, ये गुस्सा और क्रोध आपको नीचे गिरा देगा, गुस्से में कहे हुए शब्द अक्सर सामने वाले को घायल कर देते है, आप चाहे जितना बाद में अफ़सोस कर ले लेकिन गुस्से से हुए नुक्सान की आप कभी भरपाई नहीं कर पाओगे
Motivational Advice : कामयाब लोगो के ये 6 शानदार सीक्रेट