Aaj Ki Acchi Baat – ज़िन्दगी जीने के शानदार राज
नमस्कार दोस्तों, क्या हाल चाल है आप सब के, उम्मीद करती हूँ की सब ठीक होंगे और अपनी सेहत का ख्याल तो रख ही रहे होंगे साथ ही साथ अपने दोस्तों और परिवार वालों का ख्याल भी उम्मीद करती हूँ अच्छे ढंग से रख रहे होंगे, यही तो लाइफ के शानदार रंग है की हम परिवार को इतनी अहमियत देते है क्यूंकि हमारे सुख दुःख में खासकर दुःख में सबसे ज्यादा हमारे साथ हमारी फैमिली ही आके खड़ी होती है
आज के इस ब्लॉग में चलिए बात करते है आज की अच्छी बात की और आज की अच्छी खबर की, जिसमे हम जानगे ज़िन्दगी जीने के शानदार राज के बारे में, आखिर कैसे आप लाइफ को बिना तनाव के, बिना की स्ट्रेस के अच्छे ढंग से जी सकते है, कैसे हम परिवार और जॉब के बीच में सही बैलेंस बना कर लाइफ को जी सकते है
देखिये इंसान गलतियों का पुतला है लेकिन अगर हमने गलती की है तो उसे स्वीकार करना भी चाहिए क्यूंकि गलतियों का स्वीकार करने से आप को मन में संतुष्टि तो होगी, साथ ही साथ आप मन भी साफ़ हो जायेगा, क्यूंकि एक गलती को छुपाने के लिए आप न जाने कितने हजारो झूठ बोल दोगे और खुद ही अपने जाल में फसते जाओगे जिसकी वजह से जिंदगी में मुश्किलें बढ़ती जायेगी और तनाव और डर आपको घेर लेगा
जिदंगी को अगर बढ़िया तरीके से जीना है तो अपने परिवार का सम्मान करना सीख ले, खासकर अपने से ऊपर अपने परिवार के लोगो को दर्जा दे, कई बार देखा गया है की हम दुसरो के सामने परिवार वाले की बेईज़ेती कर देते है, खासकर जब आप ज्यादा पढ़ लिख लेते है और नए स्टाइल में जीवन जी रहे होते है लेकिन परिवार वाले कई बार पुराने रीति रिवाजों के साथ रह रहे होते है ऐसे में जहाँ आपने बचपन बिताया हो वह अब बड़े होकर वो चीज़े आपको अच्छी नहीं लगती जिसकी वजह से परिवार की ये बाते आपको ठीक नहीं लगी, ऐसे कभी मत करे, परिवार को सम्मान दे
अपने लिए भी कुछ समय निकाले, इसका मतलब यहाँ ये मत निकाल लेना की हम खुद को खुली छूट दे दे जो मर्जी करने के, खुद के लिए समय निकालने का मतलब है की अपने सेहत का ख्याल रखे, सुबह सुबह उठे, सैर करे, अच्छे खाने पीने पर ध्यान दे, नशों और धुम्रपान से दूर रहे
हर इन्सान की लाइफ में यही विश होती है की खुश कैसे रहे, खुश रहने के तरीके हर कोई चाहता है, इंसान के अन्दर ही जिंदगी जीने के सीक्रेट छूपे होते है, बस आपको हैप्पी लाइफ के लिए प्रयत्न करने है, झूठ से दूर रहना है, गरीब लोगों की सहायता करे, सबसे बड़ी बात महिलाओं का आदर सम्मान जरुर करे फिर वो चाहे आपके घर की महिलाये हो या फिर कोई बाहर की, कभी किसी से बतमीजी से बात न करे, पेशेंस का गुण जितनी जल्दी हो सके अपने अन्दर इसकी अपना ले, तो बस आपकी जिदंगी में खुशियों की बहार हमेशा रहेगी
Youtube Channel : Dr Renu Arora