Aadhar Card Update 10 साल पुराने आधार कार्ड को जल्दी से करे अपडेट
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, दोस्तों आज सब के लिए इस ब्लॉग के माध्यम से एक जरुरी सुचना लेकर आई हूँ, जैसा की आप सब जानते है की आधार कार्ड अब हमारे जीवन के एक हिस्सा बन चुका है तो ऐसे में अब सरकार द्वारा एक बार फिर से आप सब से अनुरोध किया जा रहा है की अगर आप का आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो इससे जल्दी से आप अपडेट करवा ले Aadhar Card Update 10 साल पुराने आधार कार्ड को जल्दी से करे अपडेट
आपको बता दूँ की फ़िलहाल आप अभी अपने आधार कार्ड के डाक्कोयूमेंट्स को आप बिलकुल फ्री में अपडेट करवा सकते है, जिसका मतलबी है की आपको दोबारा से अपना एक आईडी प्रूफ और एक एड्रेस प्रूफ दोबारा से अपलोड करना है, ताकि आपके आधार कार्ड की वेरिफिकेशन हो सके, देखिये ये चीज़ जरुरी भी क्यूंकि इससे ये भी साफ़ हो जायेगा की किसी के नाम के दो आधार कार्ड तो नहीं बना रखे या फिर किसी तरह से कोई जाली आधार कार्ड लेकर तो नहीं घूम रहा है
Aadhar card ko kaise kare update
आधार कार्ड को अपडेट करने का तरीका काफी आसान है, आपको सिर्फ आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जो की है https://myaadhaar.uidai.gov.in/
इस पर जाकर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है, इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा, इसके बाद आपके आधार कार्ड का डैशबोर्ड खुल जायेगा, वही पर जाकर आपको Document Update का एक आप्शन मिल जायेगा
इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है और फिर एक बार दोबारा क्लिक करना है next पर, इसके बाद आपके आधार कार्ड की जानकरी आपके सामने आ जाएगी, आप उसे वेरीफाई करे और next पर क्लिक कर दे, और फिर बस आपको अपना एक प्रूफ एड्रेस और एक आईडी प्रूफ की फोटो अपलोड कर देनी है, और फिर सबमिट कर देना है और फिर कुछ दिन का इंतज़ार करना है जब तक वो वेरीफाई हो ना जाए
प्रिय निवासी,
आपको सलाह दी जाती है कि पहचान का नवीनतम प्रमाण (पीओआई) और पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेज जमा करके अपने आधार डेटाबेस में दस्तावेजों को अपडेट करके अपने आधार को मजबूत करें। POI/POA दस्तावेजों में विवरण आपके आधार में उल्लिखित आपके विवरण से मेल खाना चाहिए। यह आधार डेटाबेस में आपकी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित करने में आपकी सहायता करेगा।
यदि आपने पहले ही किसी भी आधार नामांकन केंद्र या myAadhaar पोर्टल के माध्यम से दस्तावेजों को अपडेट कर लिया है, तो कृपया इसकी स्वीकृति या अन्यथा प्रतीक्षा करें। सबमिट किए गए अनुरोध की अस्वीकृति के मामले में, आपको फिर से अपडेट करना पड़ सकता है