10 best home care tips घर की साफ़ सफाई के लिए
बात रसोई की हो या ड्रेसिंग टेबल की दोनों ही जगह महिलाओं की मनपसंद है और दोनों ही जगह पर सबसे ज्यादा सफाई की जरूरत पड़ती है किचन में अगर बैक्टीरिया पनपते हैं तो ड्रेसिंग टेबल पर मिट्टी चढ़ जाती है अगर उसकी साफ-सफाई ना रखी जाए ड्रेसिंग टेबल इसके सामने औरतें बैठ कर अपना सिंगार करती हैं यह खूबसूरत सा फर्नीचर कई बार सिर्फ सामान रखने की टेबल बनकर रह जाता है ड्रेसिंग टेबल का यह हाल ना होने दें इसके लिए इसकी व्यवस्था पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है मेकअप उत्पाद टूल्स कैसे और किस जगह पर रखें ताकि जब हम मेकअप करने लगे तो पूरी अलमारी निकाल कर बाहर ना रख दें कुछ दिखाइए ड्रेसिंग टेबल को साफ करने के और किचन को साफ करने के. इसलिए आज 10 best home care tips घर की साफ़ सफाई के लिए लेकर आई हूँ
1) ड्रेसिंग टेबल पर पहले उसकी बनावट देखें कितनी जगह उसने स्टार्ट करने की है इतनी जगह हमें और बनानी पड़ेगी दरारों के लिए अलग से ऑर्गेनाइजर या गत्ते के टुकड़े काटकर लगा ले, टेबल के लिए छोटी-छोटी बास्केट ले आएं कॉस्मेटिक का सामान वही खरीदें जिसकी आपको जरूरत हो किसी सहेली के कहने पर सामान ना खरीदें अगर आपको उसका प्रयोग करना नहीं आता वह आपके ड्रेसिंग टेबल पर पड़ा रहेगा और जगह घेरेगा
2) अगर मेकअप करने की बहुत ज्यादा शौकीन है तो आपके पास भिन्न-भिन्न तरह के अलिफ कदर भी होंगे नेल पेंट भी होंगे लाइनर भी होगा आईशैडो भी होगा तो इनका कोई ना कोई सुंदर डिजाइन बना कर रखी है जैसे लिपस्टिक और नेल पॉलिश को इस्तेमाल करके आप हार्ट की शेप देकर उनको टेबल पर रख सकती हैं या रंगों का इस्तेमाल करके इंद्रधनुष बनाकर रख सकती हैं
3) कभी भी गीले और सूखे कॉस्मेटिक्स को एक साथ ना रखें इनको अलग-अलग स्थान दें क्योंकि अगर गिला कॉस्मेटिक कभी गिरता भी है तो वह 1 सीसी गिरेगी और सूखा कॉस्मेटिक उसके साथ पड़ा हुआ तो उन सब को खराब कर देंगे
4) जो चीजें आप मेकअप में रोज प्रयोग करती हैं उनको बिल्कुल फ्रंट पर रखें जैसे मास्टरशाइजर हैं टोनर है फेस क्रीम सनस्क्रीन है या इन खुली बास्केट में भी रख सकती हैं जो चीजें आप रात को लगाकर सोती हैं जैसे नाइट क्रीम है आई क्रीम है या कोई लोशन है उन्हें बिल्कुल अलग रख लें क्योंकि वह सिर्फ आपने रात को ही प्रयोग करने हैं
5) इसी तरह से अगर आप मेकअप ब्रशस का प्रयोग करती हैं तो जो ब्रश रूटीन में प्रयोग करती हैं उनके लिए एक अलग स्टैंड बना ले या कोई खाली डिब्बी ले लें उसमें रखें और जो ब्रश आप रोज प्रयोग में नहीं लगाती हैं उनके लिए एक अलग डिब्बे बनाने और उसमें खड़े रूप में उनको रखें
6) माइक्रोवेव को जब हम लगातार इस्तेमाल करते हैं तो वह चिपचिपा होना शुरू हो जाता है इस चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस को एक कटोरी पानी में डालकर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव के अंदर कर माइक्रोवेव ऑन कर दें और उसके बाद अंदर से सफाई कर ले चिपचिपाहट बिल्कुल खत्म हो जाएगी
7) दिन भर हम फ्रिज खोलते रहते हैं तो हमारे हाथों से भी हैंडल पर गंदगी चली जाती है फ्रिज के हैंडल को रोज साफ करना ना भूले, वहां पर एक टॉवल रख ले कि जब भी फ्रेश खोलें बपावर लगाकर खोलें या अगर फ्रेंड ज्यादा गंदा हो गया तो पानी में सिरका मिलाकर उससे फ्रिज के हैंडल को आप साफ कर सकते हैं, और इससे नल कैबिनेट दरवाजे खिड़कियों के हैंडल साफ कर सकते हैं
8) किचन में जो डिब्बे हम दाल या मसालों को रखने के लिए प्रयोग करते हैं उनके ऊपर भी चिपचिपाहट आनी शुरू हो जाती है उनको साफ करने के लिए अगर आप पूरे डिब्बों को नहीं धोना चाहते तो आप एक तरफ में कपड़ा गिला कर ले और एक सूखा कपड़ा रख ले, गीले कपड़े से उसको जहां वो रखे हैं वहीं पर साफ करते चले उसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें या अगर पूरे डिब्बे खोलकर साफ़ कर ले तो वह ज्यादा अच्छा लगा उसके लिए बाल्टी टब में पानी लेकर उसमें बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाने और सभी डिब्बों को उसमें 15-20 मिनट के लिए डाल दे पानी गर्म में जो चिपचिपाहट है वह साफ हो जाएगी
9) किचन में हम फिल्टर के पानी का प्रयोग करते हैं पानी नल से होकर निकलता है हमारे हाथ उस पर लगातार लगते हैं तो उसको साफ रखने के लिए सिरके वाले पानी से नल को बीच-बीच में धोते रहे वह साफ भी रहेगा और उस पर बैक्टीरिया भी नहीं जमेगा
10) किचन की चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए हम गर्म पानी में सिरका मिलाकर और ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर कपड़े की मदद से गंदगी को साफ कर सकते हैं किचन में इस्तेमाल होने वाले जितने भी कपड़े हैं, उनको हर रोज धोए अगर हर रोज नहीं दे सकते तो कम से कम सप्ताह में तीन बार जरूर दें उसके लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिला लें ,और उसमें सिर्फ किचन में प्रयोग होने वाले कपड़ों को भिगोने उसके बाद सिर्फ वाले पानी में नींबू का रस निचोड़ कर उससे कपड़ों को साफ करें और किचन के कपड़ों को हमेशा धूप में सुखाएं ताकि उनमें से कोई अगर बैक्टीरिया हो तो निकल जाए
यह 10 टिप्स महिलाओं के लिए हैं जो अपना ज्यादातर समय किचन में बिताती हैं या जब तैयार होने ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठती हैं अगर यह दोनों चीजें व्यवस्थित होंगी तो आपका मन खुश रहेगा अगर आप इन तरीकों को अपनाएंगे तो आप और ज्यादा व्यवस्थित हो जाएंगे
10 best home care tips घर की साफ़ सफाई के लिए, आपको कैसा लगा, अपनी राय जरुर दे, साथ ही मेरा youtube चैनल पर सब्सक्राइब करना मत भूलें