Love and Life प्यार मे जिंदगी या प्यार से जिंदगी
वक्त की धारा में उमर बह जानी है जो घड़ी जी ले हम वहीं रह जानी है
जिंदगी बड़ी नेमतों के बाद मिलती है हर किसी को जिंदगी अच्छी वाली नहीं मिलती कोई किसी वजह से मायूस है तो कोई किसी गम में मायूस है प्यार के बीज हर एक को बोने नहीं चाहिए क्योंकि कभी-कभी मोहब्बत की बारिश में गम के पेड़ भी खड़े होते हैं
कोई कहता है जिंदगी एक उपहार है कोई कहता है जिंदगी इक यात्रा है कोई कहता है जिंदगी एक दौड़ है कोई कहता है जिंदगी प्यार है तो किसी के लिए जिंदगी चासनी में डूबी हुई जलेबी की तरह है तो किसी के लिए जिंदगी खुशबू की तरह है किसी के लिए जिंदगी का मुंह की बौछार है तो किसी के लिए प्यार से सराबोर है हर किसी का जिंदगी को देखने का अपना अपना नजरिया है जो जिस नजरिए से देखता है जिंदगी को जिंदगी उसको उसी रूप में मिलती है
जिंदगी कभी कभी लगता है यह मेरी और उसकी कहानी है कभी कभी लगता है यह विचारों का खेल है कभी-कभी लगता है यह दुश्मनों से भरी हुई है, जिंदगी विचारों के आने-जाने पर चलती है अगर अच्छे विचार आए तो जिंदगी अच्छी खराब दे सारा ए तो जिंदगी अच्छी जिंदगी को सबसे बड़ा चलाने वाला जो कारवां है वह हमारे मन और दिमाग में उठते विचार उनके प्रति हमारी भावनाएं उनको हम कैसे पूरा करते हैं
मनुष्य के दिलो-दिमाग में 50 से 80 हजार तक के विचार रोज आते हैं उसमें से उन विचारों का चयन करना उसके लिए बड़ा मुश्किल भी है भारी भी है मनुष्य को पहचाना होता है कौन सा विचार को साथ लेकर चलेगा तो जिंदगी उसकी रंगीन हो जाएगी कौन सा विचार वह छोड़ेगा तो जिंदगी उसकी खुशहाल हो जाएगी क्योंकि अगर मनुष्य को अपना किसी को दोस्त बनाना है तो अच्छे विचारों को दोस्त बनाना पड़ेगा फिर जिंदगी अपने आप सही पटरी पर दौड़ेगी
वही प्यार एक खूबसूरत एहसास है प्यार एक खूबसूरत पल है प्यार में इंसान एक दूसरे के लिए जीता है प्यार में इंसान एक दूसरे के लिए मरता है प्यार वह ताकत है जो इंसान को मजबूत बनाती है प्यार वह कमजोरी है जो इंसान को कमजोर बनाती है और अगर आप जिंदगी जी रहे हैं और आपकी जिंदगी में प्यार है और आप में यह लक्षण हैं तो घबराने की कोई बात नहीं
प्यार वह नहीं जो हमेशा मांगे प्यार वह है जो देखकर ना संभाले प्यार कुछ देने का नाम है प्यार कुछ लेने का नाम नहीं जिंदगी में कभी किसी के प्यार को अगर खोना पड़े तो समझ लेना उसकी मजबूरी थी नहीं तो प्यार करने वालों को कौन छोड़ता है कोई भी अपने प्यार को छोड़ना नहीं चाहता
जिंदगी में अगर कभी सच्चा प्यार हुआ हो तो वह सिर्फ एक दूसरे के साथ समय बिताने का नहीं देखने का नहीं बलिक एक दूसरे को समझने और जानने का होता है दूसरों की मजबूरी समझने का होता है सच्चे प्यार में भरोसा होता है फिर चाहे हम सदियों ना मिले समुंदर से कोसों दूर बैठे हो सच्चे प्यार में मन और दिल के साथ-साथ रूह भी जुड़ जाती है और अपनी खुशी से ज्यादा दूसरे की परवाह होती है सच्चे प्यार में जरूरी नहीं कि आप अपनी मंजिल को पा लो पर वह मन ही मन में अमर हो जाता है सच्चे प्यार में एक दूसरे का साथ निभाना मुश्किल समय में साथ ना होते हुए भी साथ निभाना और एहसासों के जरिए बिना बोले ही सब कुछ समझ जाना इसकी जिंदगी में है उसके जिंदगी में प्यार है वह प्यार से सरोबार जिंदगी है उसकी जिंदगी गुलजार है
इसलिए अगर आपकी जिंदगी में कोई प्यार आया है तो उसकी कदर जरूर करें जरूरी नहीं कि वह आपके आसपास रहे अगर रूह से रूह का रिश्ता भी छोड़ जाए तो जिंदगी सफल हो जाती है पहचानिए ऐसे व्यक्ति को अगर आप के आस पास कोई है क्योंकि जिंदगी एक रंगमंच की तरह है एक खेल की तरह है कौन कब आपकी जिंदगी में जुड़ेगा आप को कुछ नहीं पता चलेगा इसलिए जो पल मिले हैं उन्हें जी ले अपनी जिंदगी को जीवंत कर ले
Also Read this : Top 5 ways to train your brain
So sweet madam ji
Very nice family