टूटते हुए रिश्तों को कैसे बचाएं – Saving Broken Relationships

रिश्ते टूटना कोई नई बात नहीं है। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं और कभी-कभी ये उतार-चढ़ाव इतने गहरे हो जाते हैं की ऐसे में रिश्ते को बचाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। लेकिन अगर दोनों पक्ष ईमानदारी और प्रयास के साथ आगे बढ़ें, तो टूटते रिश्तों को बचाया जा सकता है। इसलिए आज हम जानेगे की टूटते हुए रिश्तों को कैसे बचाएं – Saving Broken Relationships

समझदारी और आपसी बातचीत का महत्व

समझदारी और खुल कर की गयी बातचीत से ही रिश्तों में आ रही कठिनाइयों का समाधान निकला जा सकता है। आपको एक-दूसरे की भावनाओं और चिंताओं को समझना होगा और इसके लिए बिना डरे खुलकर बात करनी होगी। तभी आप अपने टूटते हुए रिश्तो को बचा पाओगे

समर्पण और मेहनत

रिश्तों को लम्बे समय तक अच्छे तरीके से चलाना कभी भी आसान नहीं होता। इसके लिए दोनों तरफ से ही दोनों को एक दुसरे के प्रति समर्पित और मेहनती होना पड़ेगा। आपको रिश्ते के लिए समय निकालना होगा और एक-दूसरे की जरूरतों पर ध्यान देना होगा। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो रिश्तो में खटास होना लाजमी है

माफी और बदलाव

रिश्ता कोई भी हो, उनमे छोटी मोटी तकरार तो चलती रहती है और कभी-कभी गलतियां भी हो जाती हैं, लेकिन अगर ऐसे में दोनों तरफ से ही आप जिद्दी बन जाए की मै नहीं जाऊंगा या जाउंगी माफ़ी मांगने तो ऐसे में रिश्ते खराब ही होते है, इसलिए पहले माफी मांगना और अपने आप में बदलाव लाना जरूरी होता है। ईमानदारी से माफी मांगें और सिर्फ वादे ही नहीं बल्कि वास्तव में अपने व्यवहार में बदलाव लाएं।

विश्वास और सम्मान

किसी भी रिश्ते के लिए विश्वास और आपसी सम्मान बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक-दूसरे पर भरोसा करें और दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। देखिये नोक झोक तो चलती रहेगी लेकिन इसका मतलब ये नहीं की इसकी वजह से आप अपने रिश्तो को ही दांव पर लगा दे, एक दुसरे का सम्मान करे और विश्वास दिखाए ताकि कोई बाहर वाला आकर इसके मजे ना ले

समय और धैर्य

हर एक रिश्ते को ठीक करने में समय लगता है। अगर बात ज्यादा बढ़ गयी है तो ऐसे में खुद पर कंट्रोल रखे, अपने अन्दर धैर्य बना कर रखें और एक-दूसरे के लिए वक्त निकालें। जल्दबाजी में फैसले न लें। आपकी सोच समझ ही रिश्तो में आई तकरार को खत्म कर सकती है, इसलिए तो कहते है रिश्ते संभालना कोई आसान बात नहीं है

 

तो दोस्तों ये थे कुछ टिप्स की आप कैसे अपने टूटते हुए रिश्तो को कैसे बचा सकते है, अपने रिश्तों की कद्र करे, वर्ना अकेले पड़ गए तो कोई नहीं आयेगा साथ निभाने, ये तो आपका अपना ही कोई होगा जो आपको आपके बुरे समय में बचा लेगा वर्ना दुनिया तो बस तमाशा देखेगी, मजे लेगी और आगे बढ़ जाएगी

 

20 Happy Life Status In Hindi: हैप्पी लाइफ स्टेटस