5 Rules Of Happiness: ख़ुशी के 5 आसान नियम

5 Rules Of Happiness: ख़ुशी के 5 आसान नियम

नमस्ते दोस्तों, हम सब के जीवन में दुखो का आना जाना लगा रहता है और ठीक ऐसे ही हमारे जीवन में खुशियों का भी आना जाना लगा रहता है, लेकिन हम सब फिर भी इस जीवन को अपने अपने तरीके से जीने की कोशिश कर रहे है, वैसे भी आज कल की भागदौड़ की जिदंगी में सब इतना व्यस्त हो चुके है की वो खुद को तो भूल ही चुके है, उन्हें पता ही नहीं की जिदंगी आखिर किस तरफ जा रही है, बस इतना पता है की पैसा कमाना है, ऑफिस से आना है और सो कर फिर सुबह वही रूटीन शुरू हो जाती है, इसलिए आज के इस ब्लॉग में बताने वाले है 5 Rules Of Happiness: ख़ुशी के 5 आसान नियम

5 Rules Of Happiness

1. किसी से नफरत मत करो

ख़ुश रहने के अच्छे नियम की बात करे तो सबसे पहले आप को अपने अंदर से गुण विकसित करना होगा जो की है किसी से नफरत ना करना, अक्सर हमे लाइफ में कुछ ऐसे लोग मिल जाते है जिन्हें आप बिलकुल नहीं पसंद करते, ऐसे में आपके अन्दर खुद ऐसे नफरत के भाव पैदा हो जाते है, लेकिन खुश रहना है तो नफरत को दूर रखो अपनी लाइफ से

2. अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करो 

भगवान ने जब ये सृष्टि बनायीं तो हर किसी को एक यूनिक टैलेंट जरुर दिया है, हर किसी के पास एक ऐसी आन्तरिक शक्ति होती है की अगर वो उसे पहचान ले तो जीवन में उसकी सफलता पक्की है, ऐसे ही आप अपनी तुलना दुसरो से करना बंद करो, क्यूंकि जो गुण और लाइफ के सीक्रेट आपके पास है वो किसी और के पास नहीं हो सकते है

3. बीते कल और आने वाले कल की चिंता छोड़ो

हर इंसान का कुछ ना कुछ बिता हुआ कल होता है, कुछ का ये बिता कल काफी अच्छा होता है, खुशियों से भरा होता है लेकिन कुछ का बीता कल दुखों और दर्द से भरा होता है, जिसकी वजह से वो वर्तमान में तो परेशान और दुःख से पीड़ित तो रहते ही है लेकिन इसके साथ साथ वो अपने आने वालो कल को लेकर भी चिंता में चले जाते है, खुश रहना सीखे, बीते कल और आने वाले कल की चिंता छोड़ कर वर्तमान में अच्छे से और ख़ुशी वाला जीवन व्यतीत करे

Cyber Frauds Se Kaise Bache

4. किसी से कुछ पाने की उम्मीद ना करे 

एक सही बात जिससे जीवन सार्थक हो जाता है और वो है कर्म करो पर फल की चिंता मत करो, ये एक सत्य है जीवन हमारे जीवन का, हम सब कई बार लोगो की सच्चे दिल से मदद करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की इसके बावजूद लोग हमे बुरा ही कहते है, पर इस चीज़ को ज्यादा सीरियस मत ले और जीवन में अगर किसी की मदद की है तो उसके बदले में कुछ पाने की उम्मीद मत करे

5. अपनी दुखो की शिकायत किसी से मत करे

अक्सर हम सब के जीवन में जब दुःख आते है तो हम कोई ऐसा सहारा तलाश करते है जिससे हम अपना दुःख सांझा कर सके, और फिर इसी बहाने से आप कंप्लेंट करना भी शुरू कर देते है, यहाँ तक की भगवान को भी छोड़ते, देखिये आज कल का जमाना बहुत खराब हो चुका है, आप किसी से अपना दुःख शेयर करेंगे तो वो इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा सबसे पहले ताकि आपको और ज्यादा परेशान देख सके, इसलिए खुश रहने के तरीके ढूंढे, खुश रहना सीखे

ये भी जरुर पढ़े : 

5 Good Thoughts – जीवन के 5 अच्छे विचार

तो दोस्तों ये थे 5 Rules Of Happiness: ख़ुशी के 5 आसान नियम, उम्मीद करती हूँ की आप भी अपने जीवन में इनका अच्छे से पालन करेंगे और जीवन की ये गाड़ी को आराम से और ख़ुशी ख़ुशी चलाएंगे, जीवन का सीक्रेट ही यही की आप खुश रहे और दूसरों को कोई दुःख ना दे