Khud Ko Kaise Jane-स्वयं को कैसे जाने
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग एक महत्वपूर्ण विषय पर हम बात करने वाले है जो की है Khud Ko Kaise Jane-स्वयं को कैसे जाने, खुद को कैसे पहचाने. हमारे जीवन में समय समय पर बदलाव देखने को मिलते है, कुछ बदलाव अच्छे होते है तो कुछ बदलाव हमारे लिए बुरे साबित होते है, और यही बदलाव हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होते है, हमें पता चलता है की हमारी आगे की राह कैसे होगी
खुद को कैसे पहचाने ( Khud Ko Kaise Pehchane )
तो चलिए जानते है की स्वयं को कैसे पहचाने, स्वयं को कैसे जाने. आज कल का जीवन बहुत बड़ी भागदौड़ में फस चुका है, हर कोई बस अपनी लाइफ में कही गुम हो चुका है, खुद के लिए समय ही नहीं है किसी के पास, तभी तो हर कोई लाइफ में बस बिजी ही दिख ही रहा है, चलिए फिर खुद को जाने और लाइफ को आसान बनाये
1. अपनी सेहत का ध्यान रखे
इंसान की सबसे बड़ी दौलत है उसकी सेहत, और आज कल का माहौल ऐसा है की हम अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही दे पा रहे है, मतलब साफ है की आप खुद को पहचान नहीं पा रहे है, देखिये खुद में बदलाव चाहते है और अच्छे वाली लाइफ जीना चाहते है तो खुद को जाने और अपनी सेहत का ध्यान रखे
2. अपनी बुरी आदतों को बदलो
इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है उसकी बुरी आदतों से, बुरी आदतें इन्सान को विनाश की तरफ ले जाती है, आपके अन्दर कोई बुरी आदत है तो उसे तुरंत बदल ले, इससे आपके जीवन में एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा, आपकी लाइफ का मकसद होना चाहिए अच्छाई के रास्ते पर चलना, इसलिए खुद को जाने और पहचाने
3. किसी के साथ बुरा बर्ताव मत करे
आज कल इंसान की तारीफ़ होती है उसके अच्छे बर्ताव की वजह से, बुरा बर्ताव करेंगे तो सोसाइटी में आपकी इज्ज़त कम होगी और हर कोई फिर आपको इग्नोर करना शुरू कर देगा, देखिये इंसान की पहचान ही उसके बर्ताव पर निर्भर करती है, इसलिए स्वंय को पहचाने और अपने अच्छा बर्ताव से दुनिया का दिल जीत ले
4. अपनी कमजोरियों को पहचाने
हम लोग अक्सर क्या करते है की किसी दुसरे में कोई कमी आ जाए तो उसका मजाक उड़ाते है, उसे भला बुरा कहते है लेकिन खुद भूल जाते है की हमारी भी कोई ना कोई कमजोरी है, और वो जब किसी को पता चल जाए तो क्या होगा फिर, देखिये ऐसी गलती मत करे, अपनी कमजोरियों को पहचाने और उस पर काम करे, अपनी कमजोरियों को ठीक करे
5. वक़्त की कदर करे
वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता, फिर वो चाहे कोई भी हो, छोटा हो बड़ा हो, अमीर हो या गरीब हो. बस जिसने समय की कद्र कर ली उसका जीवन तो धन्य हो जायेगा, इसलिए तो कहते है की हर काम करने का समय होता है, हर चीज़ सीखने का भी समय होता है, अपनी लाइफ में वक़्त की कदर करना सीख लो
6. दूसरों से फीडबैक जरुर ले
हम सब किसी ना किसी सोसाइटी में रहते है, और किसी की एक दुसरे के बारे में अलग अलग राय होती है, कोई आपको अच्छा कहता है तो कोई आपको बुरा भी कहता है, कोई पीठ पीछे आपकी चुगली कर रहा होता है लेकिन मुह पर तो मीठा बना होता है, देखिये ऐसे ही आपको सोसाइटी से समय समय पर अपने बारे में फीडबैक जरुर लेना चाहिए, ताकि आप अपने अन्दर बदलाव कर सके और खुद को पहचान सके
7. मैडिटेशन ध्यान करे
स्वंय को कैसे जाने, खुद को कैसे पहचाने और इसका एक जवाब है की मैडिटेशन करे, ध्यान लगाए. इससे आपके जीवन खुद ही आपको एक नया बदलाव देखने को मिलेगा, आपके अन्दर एक नयी ऊर्जा का संचार होगा, आप खुद को अच्छे से जान पाओगे, आपकी लाइफ को जीने का बढ़िया मकसद मिल जायेगा
8. असफलता से डरे मत बल्कि सीखे
सफलता और असफलता इंसान के जीवन एक हिस्सा है, हम सब अपनी सफलता से जहां बहुत खुश होते है वही अपनी असफलता से बहुत निराश हो जाते है, और कई लोग तो जिदंगी से भी हार मान लेते है. देखिये एक बात तो है की असफलता हम सब को अन्दर से तोड़ देती है लेकिन असफलता से डरे मत बल्कि सीखें. और नए कदमो से शुरुआत करे और गलती मत दोहराए
9. भगवान को समय दे
हमारे पास एक दिन में 24 घंटे होते है, लेकिन इन 24 घंटो में हमारे पास भगवान् के लिए ही समय नहीं होता है, जब सब अच्छा चल रहा होता है तो हम भगवान् को भूल जाते है लेकिन जैसे ही बुरा समय शुरू होता है हम भगवान् को याद करना शुरू कर देते है, ये तो गलत बात है, खुद को पहचाने, अपने भगवान् को समय दे, उनकी डेली पूजा आराधना करे
10. खुद पर विश्वास रखे
आप अगर कोई भी काम करने जा रहे है तो खुद पर जरुर विश्वास रखे, आपकी लाइफ आपके लिए बनी है, अपने विश्वास को, और अपने हौंसलों को कभी डगमगाने मत दे, देखिये जब इंसान को खुद पर विश्वास होता है तो फिर उसे दुनिया में कोई भी हरा नहीं सकता
तो ये थे 10 तरीके जिनसे आप खुद को पहचान सकते है, खुद का अवलोकन कर सकते है, स्वंय को जान सकते है, एक बात याद रखना की लाइफ में कभी हार मत मानना, ये दुनिया आपको नीचा गिराने की बहुत कोशिश करेगी लेकिन आप डटे रहना और अपना फोकस सफलता की तरफ बना कर रखना
ये भी पढ़े :
Virat Kohli के जीवन से सबक और सीखने वाली बेहतरीन बातें