Happy Dussehra 2023 Wishes: बुराई पर अच्छाई की जीत करेगी मोटीवेट
नमस्कार दोस्तों, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यानी की दशहरा का त्यौहार पुरे भारतवर्ष में 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा, इसके लिए पुरे देश भर में तैयारीयों की बात करे तो सब पूरी तरह से तैयार है, देश भर में रामलीला मनाई जा रही है और कल ही दशमी का त्यौहार भी है, नवरात्रे भी अब समाप्ति की और है, ऐसे में सब अब दशहरा के दिन का इंतज़ार कर रहे है, इसलिए आज के इस ब्लॉग में आपके लिए लाये है Happy Dussehra 2023 Wishes: बुराई पर अच्छाई की जीत करेगी मोटीवेट
Dussehra Wishes In Hindi
1. विजयदशमी का ये त्यौहार आपके जीवन से बुराई का अंत करे
और अच्छाई की कृपा आप पर बनी रहे
2. दशहरा के इस पावन अवसर पर
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाये
3. दुखों का हो अंत, और सच का साथ बने रहे
आप सब पर भगवान राम की कृपा बनी रहे
4. अधर्म पर हो धर्म की जीत, असत्य पर हो सत्य की जीत
बुराई पर हो अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की जीत, क्रोध पर दया, क्षमा की जीत
अज्ञान पर ज्ञान की जीत, रावण पर श्रीराम की जीत
के प्रतीक पावन पर्व, विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ
Happy Dussehra Wishes In hindi
5. दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस शुभ दिन पर, मैं कामना करता हूं
कि आप अपने जीवन में सभी चुनौतियों को पार करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें
6. कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना
7. विजयदशमी का ये त्यौहार आपके जीवन में भर दे खुशियाँ
आपके परिवार और आपको को बहुत बहुत बधाई दशहरा की
8. बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनायें
9. बुराई का हो अंत, सच की रहे जीत
दशहरा के त्यौहार रखे आपको बुराई से दूर
10. जैसे श्री राम ने जीता लंका को
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशिंया
तो दोस्तों दशहरा का ये त्यौहार आप सब के जीवन में खुशियाँ ले कर आये, और आप सब का जीवन अच्छे से गुजरे, आप सब भी इस दशहरा के त्यौहार पर प्रण ले की कभी भी सच का साथ नहीं छोड़ेंगे और बुराई वाली चीजों से दूर रहेंगे, नशे से बच कर रहे और शराब को कहे बाय बाय