Haryana Govt ने दिया महिलाओं का सबसे बेस्ट तोहफा
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, जैसा की आप जानते है की अब त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है,ऐसे में सबको इंतज़ार है भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार, यानी रक्षाबंधन का, जिसे हम राखी का त्यौहार भी कहते है, भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन का सबके जीवन में एक खास महत्व है, बहने अपने भाई की रक्षा के लिए इस दिन भाइयों की कलाई पर रक्षा करने वाली राखी बांधती है और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है
Rakshabandhan 2023 Date
बात कर अगर की इस साल रक्षाबंधन 2023 की डेट कब है तो आपको बता दे की इस बार राखी का पर्व आ रहा है 30 अगस्त 2023 को, जो की दिन है बुधवार का
लेकिन रक्षाबंधन के इस पर्व पर ये भी देखा गया है की भाई बहन अपने अपने परिवार के साथ दूर दूर रहते है, कोई किसी जॉब में दूर रहता है और या फिर बहन की बात करे तो शादी के बाद वो किसी और जगह रहती है, ऐसे में बहनों किसी भी कीमत पर भाई को राखी बांधने जरुर जाती है फिर वो चाहे भले कितनी दूर क्यों ना हो, बस हो या ट्रेन, वो अपने भाई तक पहुच ही जाती है फिर चाहे कितनी बारिश या तूफ़ान भी क्यों ना हो.
इस चीज़ को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा सरकार की तरफ से इस रक्षाबंधन पर महिलाओं को एक बेहतरीन तोहफा दिया है
इसकी जानकारी ट्विटर पर tweet के माध्यम से देते हुए परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा है की सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय किया है, ताकि बहने अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सके
यात्रा की सुविधा 29 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जो की अगले दिन 30 अगस्त 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्री 12 बजे तक रहेगी और ये सुविधा साधारण और स्टैण्डर्ड बसों में दी जायेगी
और ख़ास बात ये है की इसमें 15 साल तक की बच्चो की टिकट भी फ्री रहेगी यानी की 15 साल के उम्र के बच्चो से भी कोई फीस नहीं ली जाएगी
Google Classroom से मिलेगा फायदा टीचर्स और स्टूडेंट्स को