Chandigarh Police में निकली 700 Constable ( Executive ) की भर्ती

Chandigarh Police में निकली 700 Constable ( Executive ) की भर्ती

नमस्ते दोस्तों, आज का ये ब्लॉग उन सब के लिए है जो पुलिस में भर्ती होने का सपना लिए बैठे है तो आपको बता दूँ की अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है क्यूंकि अब चंडीगढ़ पुलिस ने 700 कांस्टेबल की भर्ती का ऐलान किया है, जी हाँ अब Chandigarh Police में निकली 700 Constable ( Executive ) की भर्ती, ये आप सब के लिए एक सुनहरा मौका है, इसकी जानकारी DGP Chandigarh Police के ट्विटर हैंडल पर भी दी है जो की इस प्रकार से है

Chandigarh Police announces Recruitment 2023

700 vacancies of Constable (Executive) including 223 posts for females
Minimum Qualification 10+2 or equivalent

Chandigarh Police Constable ( Executive ) की भर्ती कब होगी शुरू 

चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटीफीकेशन को तो जारी कर दिया है और इसके जारी करने की तारीख थी 20 मई 2023

चंडीगढ़ पुलिस में 700 vacancies of Constable (Executive) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होंगी 27 मई 2023 को

वही बात करे इसकी चड़ीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तारीख की तो ये है 17 जून 2023

Chandigarh Police Constable ( Executive ) Written Test date

बात करे इस चड़ीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पदों के लिए लिखित एग्जाम की डेट की तो ये तारीख तय की गयी है 23 जुलाई 2023 को

Item Timeline
Date of Publication Of Advertisement 20 May 2023
Online Application Submission Date 27 May 2023
Last Date for Online Application 17 June 2023
Tentative Written Exam Date 23 July 2023

Online applications are invited for direct recruitment of 700 Temporary posts of Constable(Executive) of Group C in the pay scale of central Pay Level-3 (Revised) as per 7th CPC plus allowances through URL mentioned on the website of Chandigarh Police https://chandigarhpolice.gov.in from 27.05.2023 to 17.06.2023 till 11:59 P.M thereafter website link will be disabled

Detail of Post Of Constable ( Executive )

Details Male Female ESM Total
UR 178 101 45 324
OBC 104 60 21 185
SC 72 40 18 130
EWS 39 22 0 61
Total 393 223 84 700

* Above 700 vacancies include 23 backlog vacancies of different categories

चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

Age as on 20.05.2023

18-25 years (General Category)

18-28 years (OBC Category)

18-30 years (SC Category)

 

कांस्टेबल ( Executive ) के लिए Minimum Qualification

10+2 or equivalent हो चाहिए

ड्राइविंग स्किल भी इसके लिए होना जरुरी है खासकर पुरूषों के लिए, आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरुरी है, Two-wheelers and four-wheel vehicles, is mandatory

कैंडिडेट के पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरुरी है और वो भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से

Also Read This : 20 Tips For Crack Any Interview इंटरव्यू में सफलता पाने के टिप्स

Chandigarh Police Constable ( Executive ) Application Fees

Un-reserved & OBC 1000 Rs
SC & EWS 800 Rs
Ex Serviceman Exempted

 

Chandigarh Police Recruitment 2023 Selection Criteria 

चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए आप को सबसे पहले लिखित एग्जाम से गुजरना होगा, जिसमे आपको बता दे की सभी उम्मीदवारों (भूतपूर्व सैनिकों सहित) को एक ओएमआर शीट-आधारित लिखित परीक्षा से गुजरना होगा जो 100 अंकों की होगी। प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी में होगा। प्रत्येक उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भाषा में ही टेस्ट पेपर दिया जाएगा

और भी ज्यादा और पूरी जानकारी के लिए आप चंडीगढ़ पुलिस के आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते है

https://chandigarhpolice.gov.in/const-recruitment-2023-700.html