सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं, जब भी किसी व्यक्ति को सफलता मिलती है तो सब जगह उसकी सफलता के गुणगान होते हैं क्योंकि ये हमारा मानव स्वभाव है की सफलता के प्रति हर कोई जल्दी आकर्षित होता है परंतु वो सफलता उस व्यक्ति को कैसे मिली उसके सफलता मिलने पर क्या राज़ है दुनिया उसकी बात नहीं करती हमारी जो दुनिया है वो सिर्फ़ परिणाम देखती है पर उन परिणामों के पीछे कितने प्रयत्न किए गए कितना लंबे समय लगा और कितना कठिन परिश्रम लगा वो कोई नहीं देखता
आज हम बात करेंगे कि हमने सफलता के लिए आकर्षित जब भी होना है वो जो व्यक्ति सफल हुआ है उसके रास्ते को भी देखना है कि वो कैसे और किन हालातों में वो सफल हुआ अगर हम बात करें बड़ी बड़ी जो हमारे नेता हुए हैं अच्छे साइंटिस्ट हुए हैं जिनमें लाल बहादुर शास्त्री का नाम आता है डॉक्टर अब्दुल कलाम का नाम आता है अरुणिमा सिन्हा का नाम आता है जो लड़की दिव्यांग होने के बावजूद भी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ी तो इन सब की सफलताओं के पीछे कोई न कोई संघर्ष ज़रूर जुड़ा है
उस संघर्ष में कुछ जो चीज़ें हैं वो जुड़ी हैं जिनमें समर्पण एकाग्रता मनोबल और इच्छाशक्ति जो है उस व्यक्ति की जुड़ी होती है, तभी वो इतने संघर्ष करके वो उसने वो सफलता प्राप्त करी है तो सफलता पाने का जो मार्ग है वो कभी भी शॉर्टकट नहीं होगा
अगर जिसने सफलता पाई है अगर हम उस रास्ते को भी साथ साथ देखेंगे तभी हमें पता चलेगा कि उसने सफलता किन तरीक़ों से हासिल की है
जिस मार्ग पर सफलता प्राप्त करने वाला व्यक्ति चला है वो हमें अवश्य ही प्रेरणा देगा जीवन में हमेशा उचित मार्ग का चयन करें
शॉर्टकट से कभी भी जो परिणाम है वो दूरगामी नहीं होंगे, थोड़े टाइम के लिए थोड़े वक़्त के लिए ज़रूर आपको सफलता मिल जाएगी पर अगर आपने ज़िंदगी में स्थाई सफलता प्राप्त करनी है तो आप उसके लिए पूर्ण रूप से काम करना होगा
ये बहुत ज़रूरी है की सफलता पाने से पहले हमें सफलता के मार्ग में जाने से पहले हमें अनुशासित होना पड़ेगा अपने मार्ग में आने वाली विपदाओं के लिए अपने आपको तैयार रखना होगा अपने आत्म विश्वास को टिकाना होगा हिम्मत रखनी होगी जज़्बा रखना होगा और एकाग्रता रखनी होगी तभी हम सफलता को पा पाएँगे शॉर्टकट सफलता कभी भी किसी के पास पूर्ण रूप से फिर नहीं टिकती है अगर हमें सफलता अच्छी चाहिए तो हमें लंबे समय तक के लिए उस पर काम करना पड़ेगा
Grt thought
Thankyou