Life Quotes In Hindi – life ko behtar banaye
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज का ये ब्लॉग जिसमे Life Quotes In Hindi – life ko behtar banaye इस पर आपके लिए कुछ विचार लेकर आई हूँ, जीवन में हमारे बहुत सारे उतार चढ़ाव हमे देखने को मिलते है, हमें इस जिंदगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है, कई बार तो आपको ठोकरे सीखा देती है की आपकी लाइफ में आखिर आपने ऐसा क्या गलत किया जिसकी सजा आपको मिली है, लेकिन एक अच्छी बात अगर आप इससे सीख कर एक नयी लाइफ की और कदम उठाये तो आपको फायदा ही मिलेगा तो ऐसे में क्यों ना हम इस नयी शुरुआत में सब अच्छा ही करे, आप मुझे Instagram पर फॉलो कर सकते है डॉ रेनू अरोड़ा
Best Hindi Quotes about Life
1. ऊपर वाले ने तो आपको मिट्टी का पुतला बनाया है
इंसान तो आप अपने भाव और विचारों से बनते हैं
2. कोई भी सफलता एक रात में नहीं मिलती है !
उसके पीछे न जाने कितने वर्षो की कड़ी मेहनत
होती है
3. जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है
4. अच्छा इंसान अपनी ज़बान से जाना जाता है !
वरना अच्छी बातें तो दिवार पर भी लिखी होती
हैं
5. इंसान का सबसे बड़ा गुरु वक़्त होता है !
वो कोई नहीं सिखाता जो वक़्त सिखाता है
6. सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !
जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो
7. अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है !
तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का
होना बहुत ज़रूरी है
8. नहीं मांगता ऐ खुदा कि ज़िन्दगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हों की लेकिन कमाल की दे
9. चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है
10. मैंने जिन्दगी से पूछा..सबको इतना दर्द क्यों देती हो.
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया..
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ..
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है
11. ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये
12. किसी ने क्या खूब कहा है,ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है,
एक दिन आपके हक में होती है,और एक दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो थोड़ा सब्र करना
13. दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो
14. ज़िन्दगी में कभी झुकना पड़े तो कभी मत घबराना,
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है,
और अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है
15. कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं
10 best habits for success – सफलता के लिए 10 अच्छी आदतें