How to change life – एक साल में लाइफ को कुछ ऐसे बदले

How to change life – एक साल में लाइफ को कुछ ऐसे बदले

नमस्कार,आप सभी को, चलिए दिवाली का ये त्यौहार अब खत्म हो चूका है, सबकी लाइफ में यही कामना करती हूँ की आप सब अच्छे से रहे,आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे और आपकी लाइफ में जितने दुःख दर्द है वो दूर हो जाए, आपके घर में सुख समृधि बनी रहे और आपके घर में सब का भला हो, दोस्तों लाइफ है और ये कभी रूकती नहीं है और हमेशा से ये बदलाव भी मांगती रहती है, यही तो लाइफ का मजा है की आप खुद को समय के अनुसार बदलते हो या नहीं, बस इस लिए आज कुछ शानदार टिप्स लेकर आई हूँ, जिससे आपको सिर्फ एक साल लगेगा और आप खुद ही अपनी लाइफ में सब अच्छा फील करेंगे, How to change life – एक साल में लाइफ को कुछ ऐसे बदले 

 

अपनी लाइफ को कैसे बदले 

 

1. अपनी गलतियों से सीखे 

अगर आप भी अपनी लाइफ में बदलाव चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी, देखिये हम सब इंसान है और इन्सान तो गलतियों का पुतला है लेकिन अगर गलती करने के बाद आप और ज्यादा गलतियां करते जाए तो ये ठीक नहीं है, अपनी गलतियों से सबक ले और उन्हें दोबारा मत दोहराए, अगर आप ये सीख गए तो समझ ले की आपकी लाइफ एक अच्छी दिशा में जा रही है 

 

2. नेगेटिव लोगों से दूर रहे 

जीवन में आपको बहुत सारे उतार चड़ाव देखने को मिलेंगे और आप भी इस उतार चड़ाव में देख पायेंगे की कौन कौन आपके साथ खड़ा है, कुछ लोग ऐसे भी मिलेगे जो आपकी सोच को नेगेटिव बनाने में पूरा जोर लगा देंगे, ताकि आप कभी ऊपर उठ ही ना पाओ, आपकी सोच ही कुछ ऐसी हो जाएगी की आपको हर तरफ चीज़े बुरी ही दिखेगी, इसलिए अपने लाइफ में ऐसे लोगों को दूर ही रखे 

 

3. खुद को समय दे 

हमारी लाइफ कुछ ऐसी हो चुकी है की हम हमारे पास खुद के लिए ही टाइम नहीं बचा है, जिसकी वजह से हमारी सेहत, हमारी सोच सब कुछ बीमार सी हो चुकी है, इसलिए इस बिजी लाइफ में खुद को समय दे, कुछ समय अपने ऊपर भी इन्वेस्ट करे, अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान दे, अपने परिवार का अपने रिश्तो को अहमियत दे, ताकि आपकी लाइफ में सब कुछ पॉजिटिव रहे 

 

4. सफलता को आदत बना ले 

इंसान की लाइफ में जिस चीज़ की सबसे ज्यादा अहमियत है वो है सफलता, हम लोग पढ़ते है, फिर काम में मेहनत करते है ताकि हमें हमारी सफलता मिल सके, बस जीवन में इसी चीज़ को आदत बना ले की सफलता तो लेनी ही लेनी है, चाहे इसके लिए दिन तार एक करना पड़े, सफलता एक बार आदत बन गई तो आपकी लाइफ में सब कुछ अपने आप बढ़िया होता जायेगा 

 

5. अपन जीवन के लक्ष्य को बना कर रखे 

एक चीज़ जो बहुत जरुरी है कामयाब होने के लिए, जीवन में आगे बढ़ने के और सफलता पाने के लिए और वो है की आप अपने लक्ष्य को पहले चुने और फिर उसे पाने में जी जान लगा दे, आपका फोकस सारा लक्ष्य को पाने में लगा दे, अगर आप ये कर लेंगे तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता अपने लक्ष्य को पाने में 

 

6. जीवन में विनम्र और शांत रहे

जीवन में बदलाव चाहते है और सफलता भी पाने चाहते है तो एक बात याद रखे, जीवन में हमेशा विनम्र रहे और शांत रहे, देखिये अगर आप गुस्से और अहंकार में रहेगे तो आप कभी भी ऊपर नहीं उठ सकते, सबके साथ अच्छा व्यवहार रखे और सबके साथ अच्छा बोले तो आपका जीवन कामयाबी की तरफ बढ़ना शुरू हो जायेगा 

 

 Bhai Dooj 2022 date- भाई दूज का शुभ मुहूर्त और भैया दूज की कहानी

 

Prernadayak Hindi Story – लालच का अंत बुरा होता है