Diwali 2022 – दिवाली का शुभ मुहूर्त और लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
नमस्ते दोस्तों, आप सभी के सभी मेरे प्यारे दोस्तों को दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाये, नया साल आने वाला है लेकिन इन सबसे पहले सबको सबसे ज्यादा इंतज़ार है एक खास त्यौहार का, जिसका इंतजार हम सब को हर साल रहता है, मैं बात कर रही हूँ दीपावली के त्यौहार की, जिसे हम दीवाली भी कहते है, हर कोई ये जानने को उत्सुक है की दीवाली कब की है, हर किसी के दीवाली का त्यौहार खास होता है क्यूंकि इसमें खुशियों का आगमन होता है, पूरा भारत दीयों की रोशनी से जगमगा उठता है, हर चेहरे पर दीवाली के दिन एक खास उत्साह और एनर्जी देखने को मिलती है
दीवाली के दिन सब एक दुसरे से मिलते है, मिठाई और पठाखे तो जैसे दीवाली की जान हो, दीवाली के दिन हर किसी को इंतज़ार रहता है की उनके घर में भी माँ लक्ष्मी का वास हो और हर उनका घर धन-धान्य से भरपूर हो जाये, कहा जाता है की दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन अगर पुरे श्रद्धा भाव से किया जाए तो आर्थिक परेशानिया दूर होती होती है, लक्ष्मी का स्थायी निवास रहता है आपके घर में
दीवाली कब की है 2022 ( Diwali 2022 Date )
हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जायेगा, इस साल दिवाली की तारीख है 24 अक्टूबर 2022 और दिन है सोमवार का
दिवाली 2022 शुभ मुहूर्त का समय
बात करे अमावस्या तिथि की शुरू होने की तो ये 24 अक्टूबर 2022 की शाम 5 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो जाएगी और और अगले दिन 25 अक्टूबर 2022 की शाम 4 बजकर 18 मिनट पर अमावस्या समाप्त हो जाएगी
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त और समय ( Lakshmi Pooja 2022 )
दीवाली का त्यौहार लक्ष्मी पूजन के अधुरा माना जाता है, बात करे अगर दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त के समय की तो ये 24 अक्टूबर 2022 की शाम जो 6 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 16 मिनट तक का है
Diwali Wallpaper and images HD
दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी को खुश करने के उपाय
दिवाली के हर किसी को दिल में चाह होती है की उनके जीवन में पैसो की कोई कमी ना रहे, इसलिए हर कोई दिवाली के दिन इंतजार करता है की माँ लक्ष्मी का पूजन करके उन्हें खुश किया जाये, क्यूंकि ये दिन काफी शुभ माना जाता है, लेकिन अगर आप भी इस दिन माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए उनके मंत्रो का जाप करे तो निश्चित रूप से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर जरुर होगी और आपकी सभी आर्थिक परेशानीयों से छुटकारा मिल जायेगा
माँ लक्ष्मी मंत्र, माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
Diwali Decoration Ideas 2022 दिवाली डेकोरेशन के लिए खास टिप्स
Happy Diwali namaste namaste namaste 🙏
Happy dipawali
Same to you 😘😘🤣