Diwali Decoration Ideas 2022 दिवाली डेकोरेशन के लिए खास टिप्स
नमस्कार आप सब को, जैसे की आप सब जानते ही है की त्यौहार सीजन शुरू हो चुका है और आने वाले हफ्ते में ही दिवाली का त्यौहार भी आने वाला है ऐसे में हम सब इन त्यौहार को आनंदपूर्वक मनाना चाहते है, तो हम सब त्योहारों का भरपूर आनद कैसे ले सकते है, तो ऐसे में घर को सजाने से लेकर, बाज़ार में शौपिंग और अन्य कामो में दिन कब गुजर जायेगा आपको पता ही नहीं चलेगा ऐसे में आपको अभी से इन सब चीजों की एक लिस्ट बना ले, अब कुछ दिवाली टिप्स जिसे आप सब कुछ आसानी से मैनेज कर सकते है Diwali Decoration Ideas 2022 दिवाली डेकोरेशन के लिए खास टिप्स
घर की साफ सफाई और साज सजावट के लिए टिप्स
दीपावली आने से पहले ही हर घर में साफ़ सफाई और साज सज्जा का काम शुरू हो जाता है, कई बार तो समझ नहीं आता की कैसे दिवाली की डेकोरेशन करे, कैसे घर को सजाये, कौन से फूलो से डेकोरेशन करे, लाइटिंग कैसी होनी चाहिए, कौन सी दीवार पर कैसे डेकोरेशन की जाए, तो आपको चाहिए की इन सब चीजों को आप पहले से सोच कर रखे ताकि जब दिवाली या कोई अन्य त्यौहार आये तो आपके दिमाग में सब चीज़े क्लियर हो और तरीके से आप दिवाली के दिन अपने घर की बढ़िया डेकोरेशन कर सके
दीपावली के लिए रंगोली के डिजाईन के टिप्स Diwali decoration ideas 2022
दिवाली में घर की साज सजावट बिना रंगोली के अधूरी है, ऐसे में दिवाली के दिन आने से पहले ही आप सबको रंगोली के डिजाईन, उसमे इस्तेमाल होने वाले रंगों की तैयारी, घर के किस स्थान पर रंगोली अच्छी लगेगी, ये सब चीज़े आपको पहले से ही मैनेज करके रखनी होगी ताकि दिवाली होम डेकोरेशन के दिन आपको किसी तरह से की समस्या का सामना न करना पड़े
दीपावली में रसोई की तैयारी कुछ ऐसे करे
दिवाली के दिन रसोई की डेकोरेशन तो जरुरी है ही लेकिन दिवाली के दिन पकवानों को लेकर भी आपको खुद तैयार करना पड़ेगा क्यूंकि इस इन अक्सर देखा है की रिश्तेदार, दोस्त सब आते जाते रहते है ऐसे में मीठे पकवान, मिठाईयां , घर के लिए नाश्ते, लंच और डिनर के उपयुक्त सामान पहले से घर में पूरा रखना पड़ेगा ताकि आपको उस दिन किसी कमी का सामना न कर पड़े क्यूंकि त्यौहार वाले दिन बार बार घर से बाज़ार जाना आपके त्यौहार को फीका कर सकता है
दीपावली के दिन घर के मंदिर को कैसे सजाये
वैसे तो हम अपने घर में रोज़ मंदिर को साफ़ सुथरा रखते है लेकिन दिवाली वाले दिन घर के मंदिर की ख़ास साफ़ सफाई जरुर करे, घर को सजाने के साथ साथ मंदिर को फूलों से सजाये, भगवान् की प्रतिमा या फिर फोटो के आस पास लाइटिंग से बढ़िया डेकोरेशन करे ताकि आपके घर का मंदिर की शोभा बढ़ जाए और भगवान् का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे
Ahoi Ashtami Vrat 2022 – अहोई अष्टमी व्रत 2022 शुभ मुहूर्त