Life Changing Tips In Hindi – जीवन में बदलाव कैसे लाये
नमस्कार दोस्तों, जय माता दी, आप सब को नवरात्री की शुभकामनाये, माँ दुर्गा से आप सब की अच्छी सेहत और और खुशहाली की मनोकामना करती हूँ, दोस्ती लाइफ में हर कोई कुछ ना कुछ बदलाव चाहता है ताकि लाइफ आगे की अच्छे से गुजरे या फिर भूतकाल में अगर कुछ बुरा है तो इन सब को पीछे छोड़ कर आगे बड़ा जाए, हम सब की लाइफ में कभी ना कभी कोई दुःख रहता है जिसकी वजह से हम कई बार परेशान हो जाते है या फिर लाइफ में सक्सेस पाने के लिए हम आगे बढ़ना चाहते है लेकिन बढ़ नहीं पाते है क्यूंकि हम अपनी लाइफ में कोई बदलाव नहीं कर पा रहे होते है तो हमे कैसे आगे बढ़ना है, कैसे अपने ऊपर काबू रखना है, कैसे अपनी लाइफ में काबू रखना है ये सब आज आप सब को बताने वाली हूँ Life Changing Tips In Hindi – जीवन में बदलाव कैसे लाये
1. अच्छी किताबो को पढ़े
अगर आप भी अपनी लाइफ में बदलाव चाहते है तो सबसे पहले जीवन की कुछ चीजों में सुधार करना होगा, अपनी लाइफ में अच्छी किताबों को जगह दीजिये, एक किताब दो किताब या चार किताब जरुर पढ़े, एक तो आपकी लाइफ में ज्ञान की प्राप्ति होगी और तो और आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा, आपको अपनी लाइफ में अच्छा और फ्रेश महसूस होगा, इसलिए किताबो को जरुर पढ़े इससे आपनी मानसिक शक्ति भी जागृत होगी
2. अपने खुद के लिए समय निकाले
ये माना की लाइफ बहुत बिजी हो चुकी है लेकिन फिर हमे लाइफ तो अच्छे से जीना ही है, तो अगर आप भी अपनी लाइफ में बदलाव चाहते है अपने अन्दर बदलाव करना चाहते है तो सबसे पहले खुद के लिए समय निकाले, अपने लाइफ कम से कम 10 मिनट जरुर निकाले और शांतिपूर्वक रहे इस समय में सब दुनिया के विचार छोड़ कर, इससे आपकी लाइफ में बहुत अच्छा बदलाव होगा और आप आगे बढ़ पायेंगे, इस दौरान अपनी मनोस्तिथि का अवलोकन करे और मौन रहे
3. समाज की सोच पर ज्यादा विचार ना करे
देखिये ये समाज है और इसकी सोच कभी भी आपकी सोच से नहीं मिल सकती, एक हाथ में सारी उंगलिया बराबर नहीं होती है, इसलिए समाज क्या कहता है आपके बारे में, इस बारे में ज्यादा विचार ना करे, अगर आप समाज की बातों का स्ट्रेस लेने लगे तो कभी भी लाइफ में आगे बढ़ नहीं पाए, क्यूंकि समाज का काम है बोलना और आप उन्हें रोक नहीं सकते है इसलिए इस चीज़ में खुद ही बेहतर बन जाए और समाज की बातों को इग्नोर करे
4. दूसरो से ईर्ष्या करना छोड़ दे
लाइफ में बहुत सारे पल ऐसे आते है जब कोई अपनी मेहनत के बल पर आप से आगे निकल जाता है, सफलता हमेशा उनके साथ साथ चलती है तो ऐसे में आप भी अगर जीवन में बदलाव लाना चाहते है और अपने अन्दर भी बदलाव चाहते है तो सबसे पहले दुसरो से ईर्ष्या करना छोड़ दे, इससे आपको अन्दर से अच्छा फील होगा क्यूंकि आप जितना अंदर से जलेंगे भुजेंगे आप उतना ही अन्दर से अपनी सेहत को ख़राब कर लेंगे
5. दूसरों से नफरत करना बंद करे
देखिये जीवन में अगर आप अच्छे वाला बदलाव लाना चाहते है तो सबसे पहले अपने अन्दर जो आपने नफरत भरी पड़ी है उसे खत्म करे क्यूंकि ये नफरत हमेशा आपको अन्दर से गुस्सा दिलाती रहेगी और आप अन्दर से खुद को हमेशा परेशान करते रहेंगे, तो इससे आपको ही नुक्सान होगा, अपनी नफरत पर इतनी उर्जा खर्च मत करे, उर्जा खर्च करनी तो अच्छाई में करे, प्यार बांटने में करे
Bacho ki height kaise badhaye बच्चो की हाइट बढ़ाने का तरीका
Dussehra 2022 Date – दशहरा कब है 2022 में