Life Important lessons इन शानदार विचारों द्वारा

Life Important lessons इन शानदार विचारों द्वारा

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, सबसे पहले मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ की आप सब की वजह से मेरे इस ब्लॉग को बहुत सारा प्यार मिल रहा है, मैं आपका धन्यवाद करना चाहती हूँ जो आपने इतना प्यार और सम्मान दिया, बस आप ऐसे ही अपना प्यार और सहयोग देते रहना, दोस्तों ये जिंदगी बहुत ही ज्यादा कीमती है और इसमें हम सब का बहुत योगदान रहता है की हम इसे किस तरीके से जी रहे है इस लिए आपके लायी हूँ Life Important lessons इन शानदार विचारों द्वारा, प्रेरणादायक विचार, अनमोल विचार, शुभ विचार, अच्छे और सच्चे विचार, अच्छे वचन

 

1. किसी ने मुझसे कहा,
कि तुम इतने खुश कैसे रह लेते हो?
तो मैंने कहा कि मैंने जिंदगी की गाड़ी से
वो साइड ग्लास ही हटा दिये
जिसमे पीछे छूटते रास्ते और
बुराई करते लोग नजर आते थे

 

2. कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी

 

3. किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है

 

4. जिंदगी मिलना किस्मत की बात है मौत आना वक्त की बात है,

लेकिन मरने के बाद भी लोगो के दिलों में जिंदा रहना ये तो कर्मों की बात है।

 

5. किसी को हरा देना बहुत आसान है

लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल

 

Benefits of curd दही खाने के असली फायदे

 

6. हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जीवन जीने का
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो

 

7. ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं

 

8. दुनियां से बात करने के लिये
फोन की जरूरत होती है 
और 
प्रभु से बात करने के लिये
मौन की जरूरत होती है।।
फोन से बात करने पर
बिल देना पड़ता है ,
और
ईश्वर से बात करने पर
दिल देना पड़ता है।
माया को चाहने वाला,
बिखर जाता है.
भगवान को चाहने वाला
निखर जाता है. 

 

9. सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता,

लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम,

जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे

 

10. सबसे सुंदर रिश्ता आंखों का होता है।
एक साथ खुलते और बंद होते हैं।
एक साथ रोते हैं और एक साथ सोते हैं।
वो भी जीवन भर एक दूसरे को देखे बिना

 

11. दो हाथों से हम 50 लोगों को नहीं मार सकते।
पर दो हाथ जोड़कर हम,
करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं

 

12. बदलना तय है
हर चीज का.. इस संसार में..
बस कर्म अच्छे करें..
किसी का “जीवन”
बदलेगा, किसी का “दिल” बदलेगा,
और किसी के “दिन” बदलेंगे

 

कांवड़ मेला श्रद्धालु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरुर करवाए 

 

13. हमेशा खुश रहना चाहिए,
क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती बल्कि…
आज का सुकून भी चला जाता है

 

14. जब तक न सफल हो,

नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

 

15. अगर जिंदगी से कुछ पाना है तो हारना भी सीख लो,

अगर हार जाओ तो संभलना भी सीख लो,

यो नही मिलती मंजिल आसानी से,

मंजिल अगर पाना हो तो जिद करना भी सीख लो

 

डिप्रेशन और तनाव दूर करने के ये खास उपाय