Good Thoughts In Hindi – अच्छे विचार अब हिंदी में

Good Thoughts In Hindi – अच्छे विचार अब हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आप सब का फिर से स्वागत है, आज का ये ब्लॉग सिर्फ अच्छे विचारों को समर्पित है, आप के अच्छे विचार, आपका अच्छा व्यवहार ही आपको अपनी सोसाइटी में एक नयी पहचान दिलवाता है, इस लिए तो आज आपके लायीं हूँ Good Thoughts In Hindi – अच्छे विचार अब हिंदी में, जिसे पढ़कर, जिससे अपनाकर आप अपनी जिंदगी में एक नया मुकाम हासिल कर सकते है, अच्छे विचारों की संगती आपके लिए अच्छे फल भी लेकर आती है इसलिए अच्छे विचारों को अपने जीवन में जरुर अपनाये 

अच्छे और सच्चे विचार 

 

1. असफल लोगों के पास बैठा करो,
उनके पास अहंकार नहीं अनुभव होता है

 

2. ज़िन्दगी भी क्या खेल खेलती हैं,
समझदारी देकर मासूमियत छीन लेती है!

 

3. मुस्कुराहते तो झूठी भी हो सकती हैं,
इंसान को देखना नही समझना सीखो

 

4. संकल्प लीजिए

जो गलती आपसे कल हुई,

उसे आप आज नहीं दुहराएंगे

 

5. जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति,

खुद को समर्पित करते है,

सफलता खुद चलकर,

उनके पास आती है

 

6. कल और आज में बस इतना सा फर्क है,
एक ज़िंदगी छूट गई एक जिंदगी पाने में

 

7. आप उन्हें गलत कह रहे है ,

वो आपको गलत कह रहे है

बस इसी चक्कर में ज़िंदगी सही नहीं हो पा रही

 

8. ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,

इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये..

 

9. नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए

 

10. आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता,

अब समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी

 

11. जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका,

उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।

 

12. हमेशा शांत रहे, जीवन में खुद को
बहुत मजबूत पायेंगे क्योंकि
लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत होता है
गर्म होने पर तो उसे किसी भी
आकार में ढाल दिया जाता है

 

13. हालात को ऐसे ना होने दे की आप हिम्मत हार जाए

बल्कि हिम्मत ऐसी रखो की हालात ही हार जाए

 

14. ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए

 

15. आज़ाद रहना है तो कोयल की तरह अपनी भाषा बोलो

दूसरों की भाषा बोलोगे तो तोते की तरह पिंजरे में ही रहोगे

अपनी भाषा और अपने विचारों पर हमेशा विश्वास रखें

 

Feet massage benefits – पैरों की मालिश के 5 फायदे

 

Inspirational Story प्रेरणादायक कहानी – मूर्ख को सीख