Father’s Day Special -पिता से बढ़कर कोई हीरो नहीं

Father Day Special -पिता से बढ़कर कोई हीरो नहीं

नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ की आप सब अच्छे से होंगे और अपने साथ साथ अपने परिवार का ख्याल भी अच्छे से रख रहे होंगे, गर्मी बहुत है इसलिए अपना ध्यान रखे, जून के इस महीने में अगर बारिश आ जाये तो बस समझो दिन बन जाए, लेकिन इस जून में हम सब के लिए एक खास दिन भी आ रहा है और वो है father’s day 2022, अब बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल होगा की ये father’s day 2022 kab hai, और ये जानना बहुत जरुरी भी है Father’s Day Special -पिता से बढ़कर कोई हीरो नहीं 

तो आप सब को बता दूँ की इस बार father’s day 2022 19 June 2022 दिन रविवार को मनाया जा है, देखिये हम सब की लाइफ में एक हीरो जरुर होता है हालंकि कई बार रील लाइफ में हमें बहुत सारे हीरो देखने को मिल जाते है जिन्हें हम पसंद करते है उसके जैसा बनना चाहते है लेकिन सच बात है की रियल लाइफ में बच्चो के लिए एक ही रियल हीरो होता है  और वो है हमारे पिता 

पिता जिसने अपने बच्चो के लिए हर दुःख सहे, रोज सुबह वो घर से निकलता है ताकि अपने बच्चो के भविष्य को बेहतर बना सके, बच्चो के जीवन में कभी भी किसी तरह की कोई परेशानी ना आये, फिर वो चाहे  उनकी पढाई लिखाई की बात हो या उनके लालन पालन की, एक पिता अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ता अपने परिवार के अच्छे के लिए

पिता एक पेड़ की तरह है जो खुद सब दुःख परेशानिया झेलकर अपने परिवार को हमेशा धूप से बचाता है और उन्हें छाँव रूपी जीवन प्रदान करता है, एक पिता के लिए उसी फैमिली से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है, तो इस father’s day पर आप अपने पिता के साथ कुछ पल जरुर बिताये, father’s day gift की बात करे तो बच्चो को चाहिए की वो इस दिन अपने पिता को एक अच्छा सा गिफ्ट जरुर दे, आप इसके लिए चाहे तो अच्छी से घड़ी दे सकते है, उन्हें कोई अच्छा सा मोबाइल भी दे सकते है या फिर कोई अच्छा सा सूट भी aur ek 

father’s day के दिन अपने पिता के साथ समय जरुर बिताये, उनके साथ पूरे परिवार को ले जाकर लंच या डिनर पर जाए, आपके पिता को ये काफी अच्छा लगेगा, एक पिता को इससे बढ़कर और क्या चाहिए लाइफ में, बस एक बात याद रखना की अपने पिता की रेस्पेक्ट हमेशा करना 

father’s day status in Hindi

1. मेरे जीवन का आधार 

मेरे साथ है 

मेरे पिता का प्यार 

Happy father’s day

 

2. जीवन में जब भी फील करता हूँ जीरो 

मेरी हर समस्या को दूर करने के लिए 

मेरे पिता बन जाते है हीरो 

Happy father’s day Dad

 

3. मेरी जिदंगी में ये जितनी इज्जत और शोहरत है 

वो बस मेरे पापा की बदोलत है 

 

4. पिता मेरे हर फर्ज को निभाते है 

बच्चे रहे सुखी इस लिए हर दुःख दर्द 

को भूल जाते है 

 

5. हर लम्हा ख़ुशी का अहसास होता है 

जब मेरे ऊपर पिता का हाथ होता है 

 

Achhi Baatain – अच्छी बात जो जीवन में देगी साथ

 

Motivational Advice : कामयाब लोगो के ये 6 शानदार सीक्रेट

 

1 thought on “Father’s Day Special -पिता से बढ़कर कोई हीरो नहीं”

Comments are closed.