Shubh Vichaar : शानदार विचार को चेहरे पर लाये मुस्कान
नमस्कार, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज सिर्फ बात होगी शुभ विचारों की, अच्छे विचारों की, जिन्हें पढ़कर हमारा दिन काफी अच्छा हो जाता है, तो बस फिर देर किस बात की इस ब्लॉग की शुरुआत प्रेरणादायक विचारों से शुरू करते है, Shubh Vichaar : शानदार विचार को चेहरे पर लाये मुस्कान , आप मेरी वीडियो के माध्यम से भी अच्छे विचार सुन सकते है मेरे चैनल पर जो की है Dr. Renu Arora
1. सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे
2. मेहनत करने वालों के लिए
हर सुबह चमत्कार की तरह ही है
दुनिया में झूठ आसानी से फैलता है,
सच को मेहनत करनी पड़ती है।
3. दिल पे हरगिज़ ना लीजिए अगर,कोई आपको बुरा कहे…
कायनात में ऐसा कोई है ही नहीं, जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
4. इंसान एक ऐसा ग़ाफिल मंसूबा साज़ है
के वह अपनी सारी ज़िन्दगी की प्लानिंग में कभी
अपनी मौत को शामिल ही नहीं करता।
5. दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का ,
समाधान हो जाएगा
6. हर समस्या का हल और
हर मेहनत का फल जरूर मिलता है।
7. नसीब बुरी तभी होती है,
जब नियत बुरी होती है।
8. जो काम आप जितनी दफा करेंगे,
उसमें आप उतने अच्छे हो जाएंगे।
9. संकल्प लीजिए
जो गलती आपसे कल हुई,
उसे आप आज नहीं दुहराएंगे !!
जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति,
खुद को समर्पित करते है,
सफलता खुद चलकर,
उनके पास आती है
10. ठोकर नहीं खाएंगे जनाब,
तो कैसे जानेंगे ,
की आप पत्थर के बने है या शीशे के
11. वक्त और ईश्वर पर भरोसा रखो,
पकी दुआ जरूर क़बूल होगी
12. फरेबी भी हूँ, ज़िद्दी भी और पत्थर दिल भी हूँ
मासूमियत खो दी मैंने लोगों पर विश्वास करते करते.
13. धीरज रखने वाला इंसान
आत्मविश्वास की नाव पर सवार होकर
मुसीबत की हर नदी को सफलता पूर्वक पार कर लेता है।
14. आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है
15. आज का सुविचार…
जिंदगी को गमले के
पौधे की तरह मत बनाओ..
जो थोडी सी धूप लगने पर
मुरझा जाये…
जिंदगी को जंगल
के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिती में
मस्ती मे झुमता रहे
16. यूँ तो कोई सबूत नहीं है…
कि कौन किसका क्या है..
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते है
17. जरूर कोई तो लिखता होगा…
कागज और पत्थर का भी नसीब…
वरना ये मुमकिन नहीं की…
कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई
पत्थर भगवान बन जाये.
और.
कोई कागज रद्दी और कोई कागज
गीता बन जाये
18. खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
19. हाल पूछ लेने से कौन सा हाल
ठीक हो जाता है..
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़
भरी दुनिया में
कोई अपना भी है
20. आत्मा भी अंदर है
परमात्मा भी अंदर है
और उस परमात्मा से मिलने
का रास्ता भी अंदर है।