Whatsapp Hack होने के इस नए तरीके से बचे

WhatsApp Hack होने के इस नए तरीके से बचे

नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने ब्लॉग में, दोस्तों जब से इन्टरनेट हमारे जीवन में आया है तब से हमारी लाइफ काफी आसान चुकी है, घर बैठे ही हम सेकंड में अपने से हजारों मील दूर बैठे लोगों से आसानी से बात कर सकते है, अब कोई डॉक्यूमेंट या कागज़ भेजना हो या फिर कोई फोटो, बस मिनटों सेकंड्स में काम आसानी से हो जाता है, और ये संभव हो सका मोबाइल, कंप्यूटर लैपटॉप और इन्टरनेट की वजह से, ये चीज़े हमारी सहूलियत के लिए बनायीं गयी थी ताकि हमारा हर काम आसानी से हो सके 

लेकिन लगातार इन्टरनेट के विस्तार से, और जिस तरह से मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ रही है उसी तरह से इसमें साइबर क्रिमिनल भी बढ़ते जा रहे है, सोशल मीडिया के आने से इसमें और ज्यादा खतरा बढ़ गया है,फेसबुक हो, इनस्टाग्राम हो, या फिर WhatsApp, साइबर ठग कुछ ना कुछ नया तरीका खोजते रहते है ताकि आपको फाइनेंसियल नुक्सान पहुचाया जा सके, इसलिए तो कहते है की सतर्क रहे और खुद का बचाव करे, खासकर अपने लालच को दबा कर रखे वरना आपको बड़ा नुक्सान हो सकता है 

अभी हाल में ही साइबर क्रिमिनल्स ने WhatsApp हैक करने का नया तरीका खोजा है जिसमें वो आपको टेलिकॉम कम्पनी का एम्प्लोयी बनाकर कॉल करते है और पूछते है की आपको किसी तरह की इन्टरनेट या नेटवर्क की दिक्कत तो नहीं आ रही है, देखिये आपके पास कोई भी कंपनी का कनेक्शन हो, नेटवर्क की दिक्कत तो चलती रहती है, ऐसे में आप भी हाँ बोल ही देते है, लेकिन जैसे ही आपने हाँ बोली तो तुरंत वो आपको एक ussd नंबर देंगे और अपना एक खुद का मोबाइल नंबर देंगे और बोल देंगे की आप इसे डायल कर दे, और खास बात वो आपको विश्वास में लेंगे की घबराए मत, इसमें कोई OTP नहीं जायेगा, लेकिन जैसे ही आप ये नंबर डायल करेंगे, आपके नंबर की सारी इनकमिंग कॉल उनके नंबर पर डाइवर्ट हो जाएगी 

अब WhatsApp  में एक आप्शन होता है जिसमे दो तरीके से OTP लिया जाता है एक तो टेक्स्ट मैसेज का द्वारा और दूसरे वोइस कॉल करके, तो अब आपके नंबर की कॉल डाइवर्ट तो हो चुकी है अब ऐसे में हैकर आपके नंबर का WhatsApp एक्सेस भी आसानी से ले लेगा, तो आप भी इस चीज़ से बच कर रहे, अगर आपको भी ऐसी कोई कॉल आये तो आप भी कोई ऐसा नंबर डायल ना करे, ये जो USSD नंबर्स है वो अलग अलग कंपनी के अलग होते है जो नीचे दिए गए है इन्हें कभी डायल ना करे 

 

Vodafone Idea  : **21*  mobile number 

Jio : *401* Mobile Number 

Airtel : **61* Mobile Number 

BSNL : **61* Mobile Number

 

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर : 1930

वेबसाइट : https://cybercrime.gov.in

 

Din ke sapno ka matlab – रात के सपनो का मतलब

 

How to speak confidently-अच्छा बोलना कैसे सीखे