Important Life Lessons – जीवन के महत्वपूर्ण सबक

Important Life Lessons – जीवन के महत्वपूर्ण सबक

नमस्कार दोस्तों आज आप सब के जीवन को प्रेरित कुछ शानदार सबक ले कर आई हूँ हमारे लिए ये Important Life Lessons – जीवन के महत्वपूर्ण सबक बहुत जरुरी है, आपको शायद इसकी जरुरत कही ना कही जरुर पड़ेगी, जीवन के ऐसे सबक हम सब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है, तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते है और हाँ अगर आपको ये अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इसे जरुर शेयर करे, आप मुझे मेरे Youtube channel Dr Renu Arora पर भी फॉलो कर सकते है 

 

1. संस्कार बता देते है परिवार कैसा है

देखिये हमारे संस्कार के विषय में ये जानना बहुत जरुरी है की आखिर ये है क्या, आपको पीढ़ी दर पीढ़ी मिल आई अच्छी शिक्षा जिसे आप हर बार बरकरार रखते है इसे हम संस्कार कहते है, तभी तो संस्कार से हमारे परिवार के बारे में पता चलता है 

 

2. बातचीत बता देती है इंसान कैसा है

बातचीत एक ऐसा जरिया है जिससे हम किसी भी इंसान के अच्छे या बुरे होने के बारे में पता कर सकते है, बातचीत में हमेशा सलीका, अदब, और रेस्पेक्ट रखनी चाहिए, एक इंसान के पहचान उसकी बातचीत से हो जाती है 

 

3. बहस बता देती है ज्ञान कैसा है

इन्सान के मुख से निकले शब्द किसी हथियार से कम नहीं होते, ऐसे में अगर आप किसी से फ़ालतू के बहस में समय व्यतीत करते है तो इससे पता चल जाता है की आपको किस तरह ज्ञान के बारे में कुछ नॉलेज ही नहीं है, इसलिए बहस मत करे, जीवन में आगे बढ़े

4. नजरें बता देती है चरित्र कैसा है

इंसान के चरित्र की परिभाषा की बात करे तो आपको ये दोनों से तरह से अच्छी और बुरे रूप में मिलेगी, यहाँ कोई आदमी हो या औरत, वो किस चीज़ को कैसे नजर से देखते है इससे उनके चरित्र का भी बखूभी बखान हो जाता है फिर वो चाहे अच्छे रूप में हो या बुरे में 

5. ठोकर बता देती है ध्यान कैसा है

जीवन के राहों में चलना कोई आसान बात नहीं है, जीवन की इस सफ़र में आपको मंजिल तक तो पहुचना है लेकिन इस यात्रा के दौरान बहुत सारे उतार चढ़ाव भी आपको देखने पड़ते है, आपको ठोकरे भी लगती है, अगर आप गिरे और वही रुक गए तो समझो आप हर गए लेकिन हाँ अगर आप आगे बढ़े तो इससे पता चलता है की आपका ध्यान आपका फोकस कितना शानदार है 

6. स्पर्श बता देता है नियत कैसी है

बचपन से ही अब बच्चो को अब शिक्षा दी जाती है उन्हें अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी जाती है, और ये जरुरी भी है, हम इंसानों को अपने नेचर में बदलाव की जरुरत है, अपनी नियत को अच्छा रखे क्यूंकि बुरे का अंत तो बुरा ही है आखिर में 

 

7. विनय बता देता है शिक्षा कैसी है

इंसान को पैदा होने के बाद सबसे पहले माँ पिता से शिक्षा मिलती है और फिर अपने गुरु से और साथ में ही अपनी सोसाइटी से, आप आपने जीवन में जितना सादा सरल और उच्च विचारो से औत प्रोत रहेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा 

8. मुश्किलें बता देती है हौंसला कैसा है

जीवन के इस सफर में जहाँ आपको कुछ समय में अच्छा अच्छा सब मिलेगा वही आपको बहुत सारी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ेगा, ऐसे में आपकी परीक्षा होगी, अगर आप थक कर बैठ गए तो हार आपकी है, और हौसलों उड़ान के साथ आगे बढ़े

 

9. वाणी बता देती है स्वभाव कैसा है

वाणी की मिठास बहुत सारे चेहरों पर ख़ुशी ला देती है, वाणी अच्छी होगी तो सब आपके कायल हो जायेंगे लेकिन अगर आप बुरी वाणी का इस्तेमाल करेंगे तो आपको कोई भी पसंद नहीं करेगा 

10. मृत्यु बता देती है जिंदगी क्या है

जीवन का असली सच तो मृत्यु है, आपने जीवन में  कितनी इज्जत कमाई, कितना आपका रुतबा है, सोसाइटी में आपको लोग कितने जानते है और आखिर में आपकी मृत्यु कैसे हुई, ये सब आपको पहले जीवन से ही पता चलेगा 

4 thoughts on “Important Life Lessons – जीवन के महत्वपूर्ण सबक”

  1. अति सुंदर विचार आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

  2. वाकई बहुत शानदार पोस्ट है आपकी हटकर तो है ही जीवन के लिए उपयोगी भी है
    ढेर सारी शुभकामनाएं🌹🌹🌹🌹🌹सम्पर्क बनाये रखिये

Comments are closed.