Life Mantra – जीवन के 3 उपयोगी मंत्र से करे जिंदगी सफल

Life Mantra – जीवन के 3 उपयोगी मंत्र से करे जिंदगी सफल

नमस्कार मेरे प्रिय मित्रो, तहे दिल से आपका सबका शुक्रिया और स्वागत करती हूँ आप सब के फिर से मेरे इस ब्लॉग में, आज फिर से कुछ जीवन के मंत्र आपके लिए लायी हूँ, जिंदगी में हमारे लिए काफी चीज़े अच्छी होती है तो कई बार कुछ ऐसा हो जाता है की सब गलत ही गलत होता रहता है, आपको समझ नहीं आता है की आप सब कुछ तो अच्छा कर रहे है इतनी मेहनत कर रहे है फिर भी आपकी राहो में कांटे ही कांटे क्यों है तो बस आज इसी विषय में आज हम बात करेंगे 

जीवन में सफलता कैसे पाए, जिंदगी को सफल कैसे बनाये, या फिर कहे जिंदगी में निर्णय कैसे ले, ये सब हमारे लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि ये सीखना बहुत जरुरी है आपको, जीवन तो मोह माया से घिरा हुआ हुआ है, ऐसे में आपके ऊपर है की आप कैसे अपनी बुद्धि का सही उपयोग करते है, लेकिन इन सब चीजों के लिए आपको आज जीवन के 3 जरुरी मंत्र बताने वाली हूँ जिन्हें अपनाकर आप अपनी लाइफ को सफल बना सकते है, ये बड़े काम के लाइफ मंत्र है 

जीवन के ये 3 मंत्र हमेशा याद रखे 

1. ख़ुशी ख़ुशी में किसी को भी कोई प्रॉमिस मत करना 

अक्सर देखा गया है की जब इंसान खुश होता है तो वो बिना कुछ सोचे समझे, बिना कुछ जाने, और यहाँ तक विश्वास की काली पट्टी पहनकर जल्दी जल्दी में बड़े बड़े प्रॉमिस कर बैठता है, लेकिन बाद में उसे अहसास होता है की शायद खुश होकर उसने बड़े बड़े वचन तो दे दिए लेकिन अब क्या वो उसे निभा पायेगा या जिसको वचन दिए है क्या वो उस काबिल है, कही वो सिर्फ फायदा तो नहीं उठा ले जाएगा और आपका ऐसा नुक्सान कर जाएगा की आप जिदंगी भर कभी संभल नहीं पाओगे, तो बस ये जरुरी है की आप ख़ुशी में कभी भी किसी को कोई प्रॉमिस न दे तो बढ़िया रहेगा 

2. दुखी पल में लिया गया निर्णय 

इंसान के जीवन में सुख दुःख तो बने रहते है आप कभी सुख की छाया में होते है तो कभी दुःख रूपी भंवर में फसे होते है, जब आप दुखी होते है तो आपका दिमाग और दिल दोनों सोचना बंद कर देते है, आपके आस पास बस नकरात्मक विचारो की आग लगी रहती है और आप उसमे फसे रहते है ऐसे में आपके निर्णय लेने की ताकत भी कम हो जाती है और फिर इस समय लिया गया निर्णय भी काफी घातक साबित होता है, हाँ अगर आप में सोच समझ कर निर्णय लेने की ताकत है तो कई बार दुखी मन अच्छे निर्णय ले लेता है, लेकिन दुःख में लिए गए जल्दी जल्दी वाले निर्णय आपको हमेशा नुकसान ही पहुचाते है 

3. गुस्से को रखे काबू और रहे शांत 

अगर मै कहू की इंसान के लाइफ में सबसे बड़ा और ख़राब गुण कौन सा है तो मेरे लिए गुस्सा सबसे ख़राब गुण है, एक सेकंड का गुस्सा ना जाने कितनी तबाही मचा सकता है आपकी लाइफ में, ख़ासकर जब आप गुस्से में आप किसी से झगड़ा करते है और उसी दौरान आपके मुह से ना जाने कितने कड़वे बोल निकल जाते है, क्यूंकि ये तो जाहिर है की अगर सामने वाला आपको कुछ गलत बोलेगा तो आप भी गलत बोल निकालगे उसको उत्तर देने के चक्कर में, तो यहाँ बेहतर होगा की आप अपने आप को शांत रख ले तो माहौल संभल सकता है अगर ऐसा नहीं करते तो हालत काफी ख़राब हो सकते है 

एक सलाह आपको देना चाहती हूँ की आप एक बार चाणक्य नीति जरुर पढ़े, आपको जीवन की सच्चाई समझ आ जाएगी, आप यहाँ से चाणक्य नीति हिंदी e-book डाउनलोड कर सकते है 

Life Mantra – जीवन के 3 उपयोगी मंत्र से करे जिंदगी सफल