Anmol Vachan in Hindi जिंदगी के बारे में

Anmol Vachan in Hindi जिंदगी के बारे में

आप सब को मेरा प्यार भरा नमस्कार, आप सक फिर से एक बार स्वागत करती हूँ अपने आज के इस ब्लॉग में, जहाँ आपके लिए लायी हूँ स्पेशल अनमोल विचार, अनमोल वचन जो आपकी जिंदगी को खुशहाल बना देगे, आपको एक नया रास्ता मिलेगा मंजिल तक पहुचने का जिसमे किस्मत और तरक्की भी आपका साथ देगी तो इन अनमोल वचन, प्रेरणादायक विचारो को एक बार जरुर पढ़े और जिंदगी में अपनाने की कोशिश जरुर करे

 

Anmol vachan in hindi status

कभी कभी समझदारों के बीच में नासमझ बनना भी अच्छा होता है

लेकिन इस नासमझी की डोर हमें ऊपर वाले के हाथ में देनी होगी

फिर देखिए समझदारी भी मजा देगी नासमझदारी भी मजा देगी


Anmol vichar

इस साल 2021 में घर की सफ़ाई के साथ साथ मन की सफ़ाई भी करें

और उस परमपिता परमात्मा को शुक्रिया अदा करें
दिए हुए अनमोल जीवन के लिए
बेशक़ीमती सौग़ातों के लिए
बिना कोई क़ीमत लिए
परमपिता परमात्मा आपको इस साल खुशियों से भरपूर करे


प्रेरणादायक विचार

जब भी हम कोई संकल्प ले उसका उद्देश्य हो
जिससे हमारा और दूसरों का शुभ हो
जब भी कोई संकल्प लेना है
इस दृष्टि से लेना चाहिए
कि परिवार और समाज से ग़लत बातें हट सके


Motivational Quotes In Hindi

जब हम दुनिया में सफलता के लिए प्रयास कर रहे होते हैं
तो कोई न कोई गुरु अपने साथ अवश्य रखें
और कोई न होगा तो किसी प्रभु मूरत को ही गुरु बना लीजिए फिर देखिए कैसे मंज़िल मिलती है


Inspiration Quotes

हमारा परिवार एक समूचा ब्रह्मंड है
अगर शब्दों का उपयोग बड़ी सावधानी से किया जाए
यही से परिवार में शांति प्रवेश होगी
और जहाँ परिवार में प्रेम और शांति है
वही परमात्मा का वास होता है


Positive Thoughts in hindi

ज़िंदगी हर पल वैसे ही ढल रही है जैसे मुट्ठी से रेत निकलती है

एक दिन ज़रूर आएगा जब लोग जगाएंगे पर हम उठ नहीं पाएंगे

इसलिए आज ही कुछ अच्छा करने की ठानिए क्योंकि सब कुछ यहीं धरा रह जाएगा


Love and relationship quotes

प्रेम ज़िंदगी की एक ऐसी अद्भुत शक्ति
जिसे हम अपनी ज़िंदगी में अपना लें
तो हमारी ख़ुद की शक्ति अनंत गुना बढ़ जाती है
प्रेम कुछ लेने का नहीं कुछ देने का नाम है
स्वयं को खोने का नाम है प्रेम
प्रेम क़िया मीरा ने तो कान्हा पाया है
अगर हम मनुष्य प्रेम करना मनुष्य से सीख लेंगे
तो सोचो हम कहाँ पहुँच जाएंगे


Anmol Vachan in Hindi जिंदगी के बारे में

 

Youtube : DR Renu Arora