SBI Door Step Banking Services अब बैंक जाने की जरुरत नहीं

SBI Door Step Banking Services अब बैंक जाने की जरुरत नहीं

नमस्कार दोस्तों, आप सब का एक फिर से तहे दिल से शुक्रिया, जो आप इतना प्यार दे रहे हो, ये आप सब की वजह से ही संभव हो पाता है की मुझे रोज हर दिन कुछ नया लिखने की प्रेरणा मिलती है, बस इसी तरह से सपोर्ट करते रहे ताकि आगे भी आप सब के लिए रोज़ कुछ ऐसा नया लेकर आ जाए जिससे आपको अपने जीवन में बहुत फायदा मिले और आप अगर इसे शेयर करते है तो और भी लोग जुड़ेंगे और उन्हें भी बहुत फायदा मिलेगा तो फिर देर किस बात की चलो मिलकर खुशियाँ बांटे 

UPSC Motivation In Hindi – हम होंगे कामयाब

आज के इस ब्लॉग में आज आपके फायदे की ही बात होगी वो भी देश के नंबर 1 बैंक यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे, जी हाँ आज हम SBI की नयी services में से एक की बात करेंगे जो लोगो की परेशानियों को उर दूर करने करने की ली बनायीं गयी है, SBI की इस नयी सर्विस का नाम है Doorstep Banking (DSB) Services, चलिए आगे जानिये क्या है ये DSB सर्विस और क्या है इसके features

What is SBI Doorstep Banking (DSB) Services

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  द्वारा शुरू की गयी इस सर्विस में आपको अब बैंक जाने की जरुरत नहीं, बल्कि अब बैंक आपके घर आएगा और आपको सर्विस देगा जिसमे शामिल है 

  • Cash pickup
  • Cash delivery
  • Cheque pickup
  • Cheque requisition Slip pickup
  • Form 15H pickup.
  • Delivery of Drafts
  • Delivery of Term Deposit Advice Delivery of Term Deposit Advice.
  • Life Certificate Pickup
  • KYC documents pickup

SBI Doorstep Banking (DSB) Services Charges

हालंकि SBI Doorstep Banking (DSB) Services में आपको ये जो services दी जा रही है इसके लिए आपको कुछ फीस भी देनी पड़ेगी जो की पर विजिट की हिसाब से होगी  Non-financial transactions is Rs 60/+GST and Rs100+GST for financial transactions

SBI Doorstep Banking (DSB) Services Eligibility

DSB सर्विस के पात्रता की बात करे तो ये सर्विस उन लोगो को मिलेगी जिनकी उम्र 70 साल या इससे ऊपर है,इसके इलावा दिव्यांग लोगो के लिए सर्विस उपलब्ध रहेगी

Senior Citizens of more than 70 years of age and differently abled or infirm Persons (Having medically certified chronic illness or disability) including those who are visually impaired.

Fully KYC compliant account holders.

Valid Mobile Number should be registered with the account.

Single account holders and Joint Account Holders with Either or Survivor/ Former or Survivor.

    • Not available for:
    • Accounts operated jointly.
    • Minor Accounts.
    • Accounts of Non-Personal nature.

 

Customers having registered address within a radius of 5 KMs from the Home Branch

इसके साथ अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो इस लिंक SBI Doorstep Banking (DSB) Services पर जाकर आपको हर एक जानकारी मिल जायेगी 

 

SBI Door Step Banking Services अब बैंक जाने की जरुरत नहीं

 

Subscribe YouTube Channel here : Dr. Renu Arora