Top 5 Important Govt Mobile Apps जो आपके फोन में होना जरुरी है

Top 5 Important Govt Mobile Apps जो आपके फोन में होना जरुरी है

नमस्कार, आप सब का एक बार फिर से स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, और आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे हम अपने मोबाइल के बारे में उसके अन्दर रहने वाली ख़ास मोबाइल apps के बारे में और साथ ही साथ जानेगे की वो कौन सी 5 सरकारी apps है जिनका हमारे मोबाइल में होना बहुत जरुरी है, काफी काम की है ये govt apps जिनके मोबाइल में होने से हमें काफी फायदे भी मिल सकते है

देखिये जमाना डिजिटल हो चुका है, मोदी सरकार भी लगातार देश को Digital India बनाने के प्रयास में लगी हुई है, काफी सारी govt schemes अब ऑनलाइन हो चुकी है, अब बस इन्टरनेट पर जाये और आसानी से किसी भी सरकारी योजना या कोई सरकारी schemes की जानकारी आसानी से ले भी सकते है और आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते है

1. Digital Locker App 

सबसे पहली जो सरकारी app है उसका नाम है डिजिटल लाकर, इस app को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, डिजिटल लाकर app के फायदे की बात करे तो इसमें आप ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस, अपने नाम की गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इसके इलावा राशन कार्ड, pan card, आधार कार्ड, education के certificate भी download करके रख सकते है, इसका फायदा यही है की आप कही बाहर गए है और गाड़ी के कागज़ जैसे  ड्राइविंग लाइसेंस और RC ले जाना भूल गए है लेकिन डिजिटल लाकर app अगर आपके पास है और उसमे आपने ये कागजात वर्चुअल रखे हुए तो वो भी मान्य होंगे

 

2. Umang App

भारत और मोदी सरकार द्वारा जारी इस app में आपको सरकार द्वारा चलायी जा रही नयी नयी योजनाओ, schemes के बारे में जानकारी आसानी से मिलती है, इस ऑनलाइन app में सभी states की स्कीमो की जानकारी आपको मिल जाएगी जिसमे पेंशन, कृषि , शिक्षा , रोजगार से संबधिंत, लोक शिकायते, और तो और भारत सरकार द्वारा जारी फ्लैगशिप योजनाये जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सौभाग्य और स्वच्छ भारत जैसे नयी स्कीमो की आपको जानकारी मिलती रहती है

 

3. My Gov App

मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही इस my gov app काफी प्रसिद्ध app है, इस app में आपको पैसे कमाने का भी अच्छा मौका मिल जाता है, इसमें आप अलग अलग सरकारी विभागों द्वारा चलाये जा रहे कांटेस्ट में भाग ले सकते है, जिसमे आपको टास्क मिलता है कोई बढ़िया सी टैग लाइन या लोगो बनाने के लिए, इसके साथ साथ Quiz में भी भाग ले सकते है और आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है तो अगर आप क्रिएटिव है तो इस my gov को जरुर डाउनलोड करे

 

4. mParivahan App

mParivhan App एक शानदार app है हम सब के लिए,इसमें भी आप अपनी गाड़ियों के डाक्यूमेंट्स जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को वर्चुअल रूप में रख सकते है इसके साथ साथ आप इस app में किसी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा जानकारी भी निकाल सकते है, आप का अगर कोई चालान हुआ है तो वो भी इसमें आप चेक करे सकते है, टैक्स पे कर सकते है, लाइसेंस अगर खो गया है तो डेट ऑफ़ बिर्थ द्वारा उसको सर्च कर सकते है

 

5. mAadhaar App

Unique identification Authority Of india ( UIDAI ) द्वारा जारी इस app के बड़े फायदे है जो आपके मोबाइल में होना भी बहुत जरुरी है, इस mAadhaar app के द्वारा भी आप वर्चुअल रूप से आधार कार्ड को अपने मोबाइल में रख सकते है, कई बार आपको अपना आधार कार्ड साथ रखने की आदत नहीं होती लेकिन ये वर्चुअल आधार कार्ड आपके काम आ सकता है 

Acidity Home Remedy In Hindi-एसिडिटी को दूर भगाए

Top 5 Important Govt Mobile Apps