IndvsAus 1st ODI में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया भारत के खिलाफ नया वनडे रिकॉर्ड
आज का दिन भारतीय टीम के फैंस के लिए निराशा भरा रहा जिसमें आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया है और अब इस 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है
सुपर फ्लॉप रही टीम इंडिया की गेंदबाजी
आज पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना डाले, जिसमे आरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंद पर 114 रन बनाए, जिसमे 9 चौके और 2 सिक्स शामिल थे, वही स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ते हुए सिर्फ 66 गेंदों पर 11 चौके और 4 शानदार सिक्स की मदद से 105 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेली, वही डेविड वार्नर ने भी 69 रन का योगदान दिया। आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 45 रन बनाये, वही भारतीय गेंदबाजी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल जिन्होंने 10 ओवर में 89 रन दे डाले, वही नवदीप सैनी ने 83 रन और जसप्रीत बुमराह ने 73 रन दिए। सबसे सफल गेंदबाज रहे शमी उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, वही बुमराह और सैनी को 1–1 विकेट मिला।
मयंक अग्रवाल, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप, Hardik Pandya रहे कामयाब
जवाब में खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब ही रही, मयंक अग्रवाल सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद आये कप्तान विराट कोहली 21 रन ही बना पाए। श्रेयस अयर ने तो सिर्फ 2 रन का ही योगदान दिया, के एल राहुल आईपीएल में खूब बरसे लेकिन आज खेले गए मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए बस धवन और पांडे ने भारत की थोड़ी बहुत इज्जत बचा ली। धवन ने 86 गेंदों पर 74 रन बनाए वही हार्दिक पांड्या Hardik Pandya ने 90 रन बनाए वो भी 76 गेंदों पर। टीम इंडिया सिर्फ 308 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों में जाम्पा ने 59 रन देकर 4 विकेट झटके वही हेजलवुड ने 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये
इसके साथ साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत के खिलाफ अपना नया उच्च स्कोर बना दिया है। जी हां इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ उच्च स्कोर 359 रन का था जो उन्होंने साल 2003 और साल 2019 में बनाया था लेकिन आज जब ये नया रिकॉर्ड एक नए उच्च स्कोर के साथ 374 रन का हो गया है
उम्मीद है की भारत आज की हार से सबक लेते हुए दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करेगा, खासकर अपनी गेंदबाजी में जो कमियां दिखी उसे जरूर दूर करने की कोशिश करेगा और जीत हासिल करेगा
IndvsAus 1st ODI में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया भारत के खिलाफ नया वनडे रिकॉर्ड
Youtube : Dr Renu Arora