Orkut Trending On Twitter-Funny memes से लोग कर रहे है याद
Facebook, Instagram, twitter or LinkedIn से पहले की ये बात है जब एक सोशल नेटवर्किंग साइट ने सभी इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगो के दिलो पर राज किया हुआ था, हर कोई साइबर कैफ़े में जाकर अपने 1 से 2 घंटे इस वेबसाइट पर जाकर जरुर बिताता था, इसका मैजिक ही कुछ ऐसा था, जी हां बात कर रहे है गूगल द्वारा बनाई गयी सोशल मीडिया वेबसाइट Orkut के बारे में
Orkut जिसकी शुरुआत 16 साल पहले 24 जनवरी 2004 में हुई थी हालंकि उस समय yahoo messenger का भी बहुत बोलबाला था, लाइव चाट रूम में जाकर नए नए दोस्त बनाना, उनसे चैट करना ये सब yahoo messenger के शानदार फीचर थे, लेकिन Orkut के आने के बाद इंटरनेट पर जैसे एक नयी क्रांति आ गयी हो, हर कोई orkut ही ज्वाइन करना चाहता था क्यूंकि इसके फीचर ही इतने शानदार थे जिसमे आप scrapbook का इस्तेमाल कर सकते थे, किसी भी फ्रेंड का फैन बनना, उन्हें जाकर कूल, ट्रस्ट की रेटिंग देना, यहाँ तक की आपकी प्रोफाइल को कौन कौन देख रहे है उसकी भी जानकारी आपको मिल जाती थी
आप जानकार हैरान हो जायेंगे की साल 2008 में Orkut ने भारत और ब्राज़ील में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट में नंबर 1 का स्थान पाया था,orkut के लगभग 300 million एक्टिव users थे, पर साल 2014 में गूगल द्वारा Orkut को बंद कर दिया था और इसका फायदा मिला फेसबुक को जो आज हर जगह राज कर रही है
लेकिन आज एक बार फिर Orkut twitter पर trending हो रहा है,हर कोई orkut को याद कर रहा है, tweets के माध्यम से funny gifs, funny memes को शेयर किया जा रहा है इनमे से कुछ शानदार और funny memes आपके लिए लेकर आये है, आप चाहे तो #Orkut ट्विटर सर्च में डालकर चेक कर सकते है
Youtube Channel : Dr Renu Arora