Diwali Laxmi Pujan 2020 Diwali Pooja Time Shubh Muhurat

Diwali Laxmi Pujan 2020 Diwali Pooja Time Shubh Muhurat

सबसे पहले आप सब को नमस्कार और दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाये, आज है दिवाली का मंगल त्यौहार, पुरे देश में सभी जगह दिवाली की रौनके देख्नते ही बनती है, आज सुबह से ही सभी लोग diwali greetings, diwali quotes diwali wishes diwali greeting cards happy diwali wishes भेज रहे है, बस यही तो खास बात है हम भारतवासी लोगो की की इस दिन सब मिलकर खुश रहना चाहते है 

बात करते है दिवाली की तो रौशनी का ये त्यौहार दिवाली हर साल के कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस को मनाया जाता है तो इस बार दिवाली कब है, इस बार दिवाली 14 नवम्बर 2020 को मनाई जा रही है जो की दिन शनिवार का है यानी की इस बार आप शनिदेव की आराधना भी करेंगे तो फल दुगना मिलेगा और शनि देव के प्रकोप से भी बचे रहेंगे 

दिवाली लक्ष्मी पूजन, दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त, amavas date and time november 2020

इस बार अमावस्या डेट एंड टाइम की बात करे तो अमावस्या 14 नवम्बर 2020 को दोपहर 2 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 15 नवम्बर 2020 की सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक है वही दिवाली लक्ष्मी पूजन दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त समय शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक का है, दिवाली प्रदोष काल का मुहूर्त शाम  5 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक है 

दिवाली पूजा विधि 2020

दिवाली की दिन पूजा कैसे करे क्या है  दिवाली की सही पूजा विधि, दिवाली पूजा सामग्री  में क्या क्या होना चाहिए तो आपको पहले तो अपने पूजा स्थान में भगवान् गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति लगानी है, पूजा स्थान को अच्छे से साफ कर ले, दिवाली की सामग्री की बात करे तो पूजा पाठ के लिए आपको चावल, रोली, पान सुपारी, लौंग इलायची, नारियल, अगरबती के साथ धुप दीपक और चन्दन सिंदूर गंगाजल, दूध दही और बतासे, कमलगट्टा और मिठाई जो आप लाये है 

माँ लक्ष्मी जी की आरती और मंत्रो का जाप करे, दिवाली पर माँ लक्ष्मी जी की कथा सुने, भगवान् गणेश जी का पूजन करे और साथ ही साथ दिवाली शनिवार को है तो भगवान् शनिदेव का पाठ भी जरुर करे 

 

Diwali Laxmi Pujan 2020 Diwali Pooja Time Shubh Muhurat

Happy diwali wishes, diwali images, diwali wishes in hindi diwali quotes aur diwali greetings ke liye ke liye is link par click kare