Natural Beauty Tips For Face चेहरे पर चमक के लिए उपाय
आज कल की भागदौड़ की जिंदगी में हमारे लिए खुद को समय देना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में हेल्थ की समस्याए भी काफी भयानक रूप से बढती जा रही है, इसका मुख्य कारण है की अब जब भी बाहर जाते है तो आपका सामना होता है प्रदुषण से जो आपकी हेल्थ पर बुरा असर डालता है लेकिन इसके साथ साथ आपकी फेस स्किन पर भी इसका बुरा असर पड़ता है ऐसे में आपके मन में सवाल आता है की how to take care of your face naturally या फिर how to take care of your skin
तो यहाँ हम आपके लिए beauty tips for face वो भी आप घर पर रह कर भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकते है , ये healthy skin tips for face आपकी मदद करेंगे अपनी त्वचा को सुंदर और सुरक्षित बनाने में, how to get healthy glowing skin के लिए आपको कुछ उपाय देसी नुस्खे बता रही हूँ जो आप घर पर try कर सकते है
1. Rose Water, curd, rose leafs, Honey for skin glow
स्किन ग्लो के लिए ये देसी नुस्खा बड़े काम है है इसमें आपको बस गुलाब जल, दही और गुलाब की पंखुड़ियों साथ में शहद को सही मात्रा में मिलाकर इसका पेस्ट बना ले,इसके बाद इस पेस्ट को चेहेरे पर लगाये और 20 मिनट्स के बाद अपने चेहरे को धो ले, जिससे आपके फेस पर healthy glowing skin का प्रभाव दिखना शुरू हो जायेगा
2. Healthy Glowing Skin with Honey
चेहरे की सुंदरता की लिए आप ये तरीका भी आजमा सकते है जिसमे आपको एक टीस्पून शहद, एक टीस्पून हल्दी और इतना ही बेसन लेना है, इन तीनो चीजों को बढ़िया तरीके से घोल कर पेस्ट बना लीजिये, फिर इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथो से लगा लीजिये, रोजाना इस्तेमाल से आपके चेहरे पर कसावट आनी शुरू हो जाएगी
इसके इलावा सन टैनिंग के लिए शहद काफी उपयोगी है, दो टीस्पून हनी और इतना ही कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाये तो सन टैनिंग से आपको राहत मिलेगी
3. How To Get Glowing Skin Naturally Using Orange, Grapes and Tomatos
चलिए आपको बताते है tips for beautiful skin वो भी orange के इस्तेमाल से, इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी orange juice की, पके टमाटरो के जूस की, थोड़े कच्चे टमाटरो का जूस और साथ में अंगूर का जूस, आपको इन सब को बराबर मात्रा में मिला लेना है इसके बाद इस लिक्विड को अपने चेहरे पर लगाने के 10 मिनट्स के बाद ठन्डे पानी से धो लेना है
तो ये थे healthy skin secrets जिन्हें आप घर में ही इस्तेमाल कर सकते है और beautiful skin naturally तरीके से पा सकते है, उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की what’s good for face, तो अब facial के बाहर जाने की जरुरत नहीं क्यूंकि ये facial tips आपको हेल्प करेंगे की आप facial at home ही कर ले
Natural Beauty Tips For Face चेहरे पर चमक के लिए उपाय