Perfume का इस्तेमाल करे सोच समझ कर वर्ना हो सकते है बड़े नुकसान
अक्सर कई बार व्यक्ति हमारे आसपास से निकलता है तो ऐसे लगता है जैसे उसने परफ्यूम की पूरी बोतल अपने ऊपर उड़ेल लिया हो और वह नाक के नथुनी के अंदर ऐसे घुसती चली जाती है कि वह खुशबू न होकर कोई बदबू हो ऐसा इसलिए नहीं कि हमारी सूंघने की क्षमता संवेदनशील है कई बार जब हम महीनों तक एक ही परफ्यूम जा इधर का छिड़काव करते हैं कई बार लोगों की आंखों में पानी भी आ जाता है और यह हमारे सूंघने की इंद्रियों को भी मंद कर देता है
एक ही परफ्यूम का लगातार रोज प्रयोग करने से वह अपना आकर्षण खो देता है किसी खुशबू को सुनने की क्षमता मेरी अलग होगी आपकी अलग होगी किसी और व्यक्ति की अलग होगी तो उस खुशबू को ग्रहण करते हुए कुछ समय तो लगेगा
Perfume कैसा चुने
परफ्यूम को चुनना मतलब एक महत्वपूर्ण काम है क्योंकि इतनी खुशबू के परिवार हैं कि उनमें से हमें अपने लिए एक बेहतरीन चुनना है क्यूंकि आज कल मार्किट में perfume brand बहुत है, वही perfumes for men, perfumes for women अलग अलग मिल जाते है वही किसी को फूलों की खुशबू पसंद आएगी तो किसी को पेड़ की खुशबू पसंद आएगी पर अगर आप रोज ही इत्र इस्तेमाल करते हैं तो आप पेड़ वाली खुशबू का इत्र चुनिए जैसे कि चंदन का
Perfume खरीदते समय इन चीजों का रखे ध्यान
परफ्यूम लगाते समय उसकी एक्सपायरी डेट का भी ध्यान रखना चाहिए कितनी मात्रा में लगाना है कहां लगाना है इन सब चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए और बार-बार परफ्यूम ना चड़के क्योंकि इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो सकती है परफ्यूम कभी भी सीधे कपड़ों पर ना सड़के क्योंकि सिल्क के कपड़ों में इस से जल्दी दाग़ पड़ते हैं इसलिए इसे शरीर पर लगाएं जहां पर अपना असर ज्यादा अच्छा दिखाएगा और बालों में इत्र लगाना सबसे अच्छा होता है
ये भी पढ़े :
April Fools’ Day मनाने के पीछे की कहानी और जाने महत्व
Perfume का सही इस्तेमाल कैसे करे
परफ्यूम को जब भी लगाएं इसे अपने हाथों की कलाई पर पहले स्प्रे कर ले फिर शरीर पर लगाएं शरीर के जिन भी हिस्स्सों पर आप परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए कलाइयां गला और गर्दन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं कभी भी परफ्यूम गलत दिशा में ना लगाएं क्योंकि खुशबू हमेशा ऊपर की तरफ होती है इसलिए आपको घुटनों कोहनी कान के पीछे कलाइयों पर और नाड़ी बिंदुओं पर परफ्यूम को लगाना चाहिए और सबसे आखिर में गर्दन पर परफ्यूम छिड़कना चाहिए
परफ्यूम खरीदने का समय भी सुबह का माना जाता है कि वह चाहे खुद के लिए खरीदना हो या किसी और के लिए सुबह खरीदेंगे तो आप अच्छी गंध वाला परफ्यूम खरीद पाएंगे क्योंकि सुबह के समय नाक की जो क्षमता है वह अच्छी होती है
परफ्यूम और इत्र में क्या फर्क है
परफ्यूम और इत्र में सबसे बड़ा फर्क है इत्र में कभी भी अल्कोहल का प्रयोग नहीं किया जाता जबकि परफ्यूम में अल्कोहल का प्रयोग हो सकता है
हर किसी को इत्र और परफ्यूम सूट करें यह जरूरी नहीं है इसलिए अगर आप किसी को गिफ्ट में परफ्यूम या इत्र देना चाहते हैं तो पहले बात कर ले कि किस तरह का परफ्यूम या इत्र की सुगंध उनको सूट करती है या नहीं क्योंकि कई लोगों को परफ्यूम या इत्र से एलर्जी भी हो जाती है
Perfume का इस्तेमाल करे सोच समझ कर वर्ना हो सकते है बड़े नुकसान, अगर ये ब्लॉग आपको बढ़िया लगा तो अपना फीडबैक जरुर दे