Happy daughters day quotes 2020, बेटी दिवस इस बार 27 सितम्बर को
Daughters day kab hai
बेटियों के सम्मान में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को Daughters Day मनाया जाता है इस साल यह दिन 27 सितंबर 2020 को है
Daughters day 2020 in india
बेटियां घर की रौनक बेटियां घर का नूर है बेटियों से परिवार है बेटियों से हर रविवार है बेटी दूर हो तो माता-पिता की आंखें नम होती हैं जो बेटियों को संभाल पाए उन्हीं के घर यह रौनके जन्म लेती हैं
जिस तरह से माता-पिता शिक्षकों को सम्मान देने के लिए निर्धारित किए गए हैं उसी तरह से बेटियों के लिए भी दिन निर्धारित किया गया हालांकि बेटियों से प्यार व्यक्त करने का कोई दिन कोई समय नहीं होता पर समाज में 1 दिन फिक्स कर दिया
इस पुरुष प्रधान समाज में आज भी बेटियां पैदा हो जाए तो ऐसा लगता है बाप के सिर पर कोई बोझ आ गया हो हालन की समानता के बहुत सारे अधिकारों को बेटियों के लिए घोषित किया है
देश की बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं फिर भी लोगों के तानों को मां-बाप सुन रहे हैं ग्रामीण इलाकों में आज भी बेटियों का जन्म होता है तो उनको परिवार पर एक वोट माना जाता है वह इसलिए माना जाता है कहा जाता है लड़की पैदा हुई कभी बुरी नहीं लगती उसकी किस्मत खराब ना हो परंतु इन सब बातों के बावजूद भी बेटियों की भूमिका को नजरअंदाज हम नहीं कर सकते बेटियां हर मायने में भगवान का दिया हुआ एक तोहफा है जो हर किसी को नहीं मिलता
बेटी दिवस इसलिए मनाया जाता है कि आज भी भ्रूण हत्या का सिलसिला थमा नहीं है बेटियों को शिक्षा देने से कई जगह पर वंचित रखा जाता है बेटियों के साथ घरेलू हिंसा दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार होती हैं कि बेटी दिवस इसलिए रखा गया कि समाज के लोगों को फैली कुरीतियों के प्रति जागरुक कर सके और बेटियों को भी बेटों की तरह समान अधिकार दिला सके
Daughters day quotes in hindi
किस्मत वालों के घर पर लक्ष्मी का आगमन होता है
हर कोई यह लक्ष्मी संभाल ले ऐसा नामुमकिन होता है
दीया और रोशनी से हर कोई उजाला करता है
बेटियों से उजाला करने की हिम्मत कोई कोई करता है
Happy daughters day quotes 2020
बेटियां कभी मायके के लिए पराई नहीं होती
इसलिए मां-बाप से उनकी हंसकर कभी विदाई नहीं
होती
Daughters day poem
लाख फूल खिला लो अपने बाग में
बेटी जैसा गुलाब खिलेगा
तो खुशबू होगी जिंदगी में
बेटे किस्मत से मिलते हैं
पर बेटियां खुदा की नेमत होती
बेटियां मां का प्रारूप है
जिंदा रखती हैं
उनके विचारों और संस्कारों को
मेरी बेटी मेरा साया है
हर दम हर पल
उस पर मेरा मेरा सरमाया है
कह दूं गर कभी की तेरी सूरत मिलती है किस से
आकर गले से झूल जाती मां मैं हूं तुझसे
बेटियां होने से मां को जन्नत का एहसास होता है
अपने प्रारूप में ढलते देख
बेटियों का एहसास कुछ खास होता है
बेटियों में हर पल मां जिंदा रहती है
कभी अपने नियम कानूनों से
कभी अपनी मर्यादाओं से
तो कभी अपने संस्कारों से
बेटियों से घर का नूर है
बेटियों से हर परिवार है
बेटियों से हर घर का रविवार है
बेटियों से खिलखिलाता परिवार है
बेटियां जन्मदायिनी है
बेटियां समर्पण की प्रतीक हैं
बेटियां देवी की प्रतीक हैं
मुश्किल आन पड़े तो चंडी का प्रतीक है
बेटियां बाप के उठे कंधों का प्रतीक हैं
बेटियां मां की हंसी का प्रतीक है
बेटियां भाई की कलाई की शान है
बेटियां हर क्षेत्र में परचम फहराने वाली इंसान हैं
Happy daughters day quotes 2020 in hindi