कृषि बिल 2020 क्या है और कृषि बिल के क्या है फायदे
कोई भी नई व्यवस्था जब लाई जाती है तो उसका उस समय पर उपयोग समझ में नहीं आता धीरे-धीरे जब वह व्यवस्था प्रयोग में लाई जाती है तो ही उसकी लाभ हानियां समझ में आती हैं अभी जो 3 विधेयक पास हुए हैं कृषि उत्पाद व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020 मूल्य आश्वासन व कृषि सेवा विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु विधेयक 2020 इन विधायकों के पास होने से किसानों को क्या लाभ होने वाला है और क्या इनमें अहम प्रावधान किए गए हैं
किसान अपने उत्पादों को बेचने के लिए सिर्फ मंडी के व्यापारियों पर ही निर्भर नहीं होगा वह अपने कृषि उत्पादों को कहीं भी भेज सकता है जिससे उसकी कीमत उसको अच्छी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी
कृषि बिल क्या है
कृषि बिल के फायदे क्या है
इस नई व्यवस्था के तहत जो बीच में बिचौलिए थे उनकी भूमिका खत्म हो जाएगी
डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जिसमें पारदर्शिता ज्यादा होगी और किसानों को सीधा लाभ मिलने से उनकी आय में भी वृद्धि होगी
ई ट्रेडिंग के जरिए सुविधाजनक पोर्टल विकसित करना और ऐसी व्यवस्था बनाना जहां एहसान सिर्फ अपने मंडी के व्यापारियों पर ही निर्भर ना रहे
इन विधायकों से कृषि क्षेत्र में शोध एवं विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और जो भी किसान इससे जुड़े होंगे उनको सभी कृषि उपकरणों की आपूर्ति आराम से होगी
जिन किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ होगा उन्हें मंडियों के चक्कर अपनी फसल को उठाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे
बाजार की अनिश्चितता का सामना किसान को नहीं करना पड़ेगा बलिक जो लोग किसान के खेत के साथ अनुबंध करेंगे उन पर निर्धारित होगा
भारत में 86 फ़ीसदी किसानों के पास 5 एकड़ से कम भूमि है तो जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम भूमि है उनको अनुबंधित कृषि का लाभ मिलेगा इस कृषि बिल द्वारा
कृषि बिल 2020 में बताया गया है की मार्केटिंग की कॉस्ट कम होगी और किसानों की आय को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा
किसानों के खेतों में ही उपज की गुणवत्ता की जांच हो जाएगी उनकी ग्रेडिंग हो जाएगी व पैकिंग भी वहीं पर हो जाएगी और उनको आधुनिक तकनीकों से भी अवगत कराया जाएगा ताकि उनकी फसल में सुधार हो सके
इन विधायकों के जरिए अनाज दलहन तिलहन प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटा दिया गया है जब सब्जियों की कीमत डबल हो जाएगी या जो अनाज खराब नहीं होने वाला उनका मूल्य 50 फीसदी बढ. जाएगा तो सरकार एक सीमा तय करेगी कि इसका भंडारण कितना हो सकता है इस प्रकार किसान व खरीदार दोनों को फायदा होगा
फसल खराब होने की अनिश्चिता जो किसानों के अंदर रहती है वह खत्म हो जाएगी वह अपनी फसलों को कोल्ड स्टोर में भंडारण भी कर सकेंगे इस कृषि बिल के अंतर्गत
कृषि बिल से कृषि क्षेत्र में भी प्रत्यक्ष और विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि विधेयक पास हो चुके हैं और हस्तक्षेप नहीं रहेगा
कृषि बिल से कीमतों में स्थिरता आएगी और कोल्ड स्टोरेज की वजह से कृषि उत्पादों का नुकसान कम होगा
व्यापार और परिवहन की लागत को कम करके किसानों को उनके उत्पादों का मूल्य अधिक दिलवाया जाएगा
पर जहां किसानों को इतने लाभ हैं वहीं पर कुछ लोग इन विधायकों का विरोध भी कर रहे हैं इन विरोधियों की वजह निम्नलिखित है
नए कानून से कृषि क्षेत्र पूंजीपतियों या बड़े घरानों के हाथ में चला जाएगा हो सकता है इससे किसानों को नुकसान हो
क्योंकि किसानों के ऊपर रोक टोक नहीं रहेगी और वह अपना उत्पाद मंडियों से बाहर भी बेचेंगे तो राज्य की मंडियां अपना शुल्क नहीं ले पाएंगे इससे राज्यों को राजस्व का नुकसान होगा
बड़ी कंपनियां आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करेगी इसका मतलब है कि कंपनियां किसानों पर शर्ते भी थोप सकती हैं जिससे किसानों को कीमत कम मिल सकती है
इस तरह से जो यह नए विधेयक पास हुए हैं इसके अपने लाभ और अपनी हानियां लोगों के स्वर में हैं एक बार यह चीज प्रैक्टिकली इंप्लीमेंट हो जाए उसके बाद ही समझ में आएगा कि कितना लाभ और कितना नुकसान है
कृषि बिल 2020 क्या है और कृषि बिल के क्या है फायदे
Guest Post Free sites
दोस्तों अगर आपके पास भी है कोई लेख, निबंध, कविता या जिंदगी के अनुभवों की शानदार कहानिया तो आप उसे हमें भेजिए हमारी ईमेल drrenuarora73@gmail.com पसंद आने पर हम उन्हें पब्लिश करेंगे अपने इस ब्लॉग पर वो भी आपके नाम और फोटो के साथ, बस याद रखिये की आपका कंटेंट कॉपी न हो, और कम से से कम 300+ अक्षर उसमे शामिल होने जरुरी है