5 tips for success खुद से मुकाबला करके कैसे बढ़े आगे
जब तक हम खुद दूसरों से ऊपर अपने आप को नहीं देखना चाहेंगे तब तक हम अपने अंदर यूं ही कमियां निकालते रहेंगे कभी भी मुकाबला करना है तो अपने आप से करना है दूसरों से नहीं करना जब भी आगे बढ़ना है खुद से आगे बढ़ना है कई बार इसी को देख कर मन में यह ख्याल आता है कि मुझ में ऐसी क्या कमी है मैं उसकी तरह इतनी सुस्त क्यों नहीं हूं कभी-कभी कोई जीवन में ऐसे व्यक्ति ऐसा जुड़ जाता है जो हर तरह का काम कर लेता है या उसके पास हर तरह का कौशल होता है तो मन में विचार उठता है कि मैं यह सब क्यों नहीं कर सकती कमियां निकालना बहुत आसान है जब हम अपने अंदर कमियां निकालते हैं तो हम अपने आत्मविश्वास को भी कहीं ना कहीं कमजोर कर रहे होते इसलिए अपने आप को कम मत समझिए जिंदगी को तभी बेहतर बना पाएंगे
इन 5 success tips से माध्यम से दूसरों से नहीं खुद से आगे बढ़े
1) आजकल सोशल मीडिया का जमाना है
सोशल मीडिया पर हम अपने परिचितों या कई बार अनजान व्यक्तियों की भी फोटो देखते हैं जो घूम रहे हैं पार्टी कर रहे हैं मस्ती कर रहे हैं तो मन में ख्याल आता है कि हम जिंदगी में कहीं पीछे छूट गए हैं पर आप सिर्फ जो वह दिखाना चाह रहे हैं वह देख रहे हैं और यह आपका भ्रम भी हो सकता है इसलिए किसी और की जिंदगी को देखकर अपनी जिंदगी वही मत रोकिए सिर्फ देखिए और आगे बढ़िए
2) कल से आज मैं अपने आप बेहतर ढूंढिए
जब हम रोज अपने आप में कुछ अच्छा बदलाव देखेंगे तो आत्मविश्वास से भी भरेंगे दूसरों की होड. से भी बचेंगे कोई बहुत अच्छा काम कर रहा है किसी को सफलता मिली है तो उससे सिर्फ हमें प्रेरित होना है जलना नहीं है उसकी तरह बनने की कोशिश नहीं करनी है क्योंकि कभी भी दो लोगों की जिंदगी एक जैसी नहीं होती है प्रेरणा लीजिए और बेहतरीन लाइए
3) सर्वगुण संपन्न कोई भी नहीं
अगर खुद को बेहतर और अच्छा देखना चाहते हो तो सब कामों में हाथ डालने की बजाय किसी ऐसे कामों में हुनर हासिल कर लीजिए कि और लोगों को आपके पास आना पड़े और जिंदगी कभी सीखने के लिए पूरी नहीं होती सीखते रहना जिंदगी का स्वभाव है अपने आप को किसी से कम मत आ किए क्योंकि अगर आप अपने आप को कम आएंगे तो आत्मविश्वास और मानसिक कमजोरी सबसे पहले आपके घर में घुस जाएगी कुछ चीजों में आप अच्छे हैं तो कुछ चीजों में सामने वाला व्यक्ति अच्छा हो सकता है
4) अपने आपको स्वयं आकेंं
घर पर रहने वाली स्त्री एक साथ इतने काम करती है कि हम उसकी क्षमता का अंदाजा ही नहीं लगा सकते जो स्त्री घर की रसोई मैनेज करती है घर की सब्जी रोटी मैनेज करती है घर घर की वित्तीय व्यवस्था को मैनेज करती है जरूरी नहीं है कि जो काम करने वाली महिला है वह इन सब में निपुण हो सक्षम हो इसलिए आप में जो गुण हैं उनको तराशे और अपने आप को थपकी जरूर दें
5) मन भाता करें जग भाता डालें
कहां जाता है कि अगर जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है तो जो आपके मन को सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छा लग रहा है वह करें परंतु जो आपका पहनावा है वो पहने जो लोगों को पसंद आए अपने आप को आप कहां देखना चाहते हैं इस मुकाम पर देखना चाहते हैं क्या बनना चाहते हैं फिर अपने ऊपर उस तरह का काम करिए अपने आप को उस दिशा में लेकर जाइए पर यह चीजें खुद को बेहतर बनाने के लिए होनी चाहिए क्योंकि सब में योग्यता अलग-अलग है
हमारे जीवन पर एक बात पक्की लागू होती है कि हर व्यक्ति अपने आप में एक हीरे की भांति है परंतु लोग हीरे की कीमत अपनी सामर्थ्य और अपनी जानकारी के हिसाब से लगाते हैं पर हम कौन हैं कैसे हैं हमारे अंदर क्या योग्यता है हमसे बेहतर हमें कोई नहीं जान सकता इसलिए निराश मत होइए अगर जिंदगी में बेहतर पाना चाहते हैं तो खुद का मुकाबला खुद से करें
5 tips for success खुद से मुकाबला करके कैसे बढ़े आगे