76th Independence day quotes hindi – Jai Hind
नमस्कार दोस्तो, सबसे पहले आपको 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हम भारतीय है और एक हिंदुस्तानी होने के नाते हर किसी को इस स्वतंत्रता दिवस को पूरे जोश से मनाना चाहिए, जिस तरह से हम दीवाली और होली को मनाते है, उसी तरह से हमे अपने स्वतंत्रता दिवस को भी पूरे धूम धाम से मनाना चाहिए, 76th Independence Day – Independence day quotes hindi
15 अगस्त 1947 का वो दिन जब भारत आजाद हुआ था और उस समय भारत की सबसे पुरानी धरोहर लाल किले पर अपना तिरंगा फहराया गया था, उस समय हमारे प्रधानमंत्री थे स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू, हमारे देश की आजादी हमे ऐसे ही नही मिली है, बहुत से शूरवीरों का बलिदान इसमें शामिल है जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने प्राण देश को बचाने के लिये कुर्बान दिए, ऐसे शूरवीरो को दिल से सैल्युट
इस 15 अगस्त को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी एक बार फिर तिरंगा लाल किले पर फेहरायेंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे, आप से ये उम्मीद करते है की प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी द्वारा चलाया जा रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भी जरुर भाग ले और अपने हर घर, दूकान ऑफिस में अपना भारतीय तिरंगा जरुर लगाये ताकि पूरा देश हर घर तिरंगा से खिल उठे
Independence day quotes hindi
1. गूंज रहा है दुनिया के कर होने में बस इंडिया का नारा
तिरंगा हमारा हमेशा ऊँचा रहे, बस यही है एक अभिमान हमारा
2. तिरंगा हमारी आन है, ये तिरंगा हमारी शानदार है
इसकी हिफाजत के लिए हमारी हर जान कुर्बान है
3. ये देश है वीर जवानों का
ये देश है मिटटी से जुड़े किसानो का
ये देश पर कुर्बान है जान हमारी
इस देश से तो है पहचान हमारी
4. वो जीवन ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो
5. देशभक्ति के रंग में रगने को हो जाये तैयार
आ गया धूमधाम से अपना राष्ट्रीय त्यौहार
Independence day status hindi
6. दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिन ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
7. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊँचा रहे हमारा
Happy Independence day
8. लिख रहा हूँ मै अंजाम
जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा
बस इन्कलाब लाएगा
9. ये जो देश है मेरा
इसका एहसान चुकाना मुश्किल है
बस इस तरह जान काम आ जाये देश के
ये ही मेरा सपना है
10. सारे जहां से अच्छा
हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुले है इसके
ये गुलसितां हमारा
Happy independence day you and your family
You are writing so cute madam