5 tips beauty products की देखभाल कैसे करे

5 tips beauty products की देखभाल कैसे करे

 

 

हम कई बार बाजार जाते हैं बहुत सारे beauty products इकट्ठे खरीद कर ले आते हैं अपनी शौक की वजह से पर अगर हमें उनकी shelf-life बचानी है तो उनका हमें ध्यान रखना पड़ेगा और कैसे रखना है इसके बारे में मैं आपको यह 5 टिप्स दे रही हूं
1)  सिर्फ जरूरी Beauty Products की ही खरीदारी करें
कई औरतों को आदत होती है जैसे ही बाजार गए और दुकान में घुसे तो जो ब्यूटी प्रोडक्ट उनको अच्छा लगता है वह उठाया या दुकानदार कई बार इस तरह से कन्वेंस कर देते हैं कि यह ब्यूटी प्रोडक्ट बहुत अच्छा है आपकी स्किन पर बहुत सूट करेगा आप इसको ले लीजिए तो वह बाजार जाकर कितने ही तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद लाती हैं जिनका उपयोग भले ही 6 महीने में एक बार आता हो तो इस बार जब भी बाजार चाहे तो अपनी ड्रेसिंग टेबल को जरूर चेक करके चाहिए कि आपको वाक्य में किस सामान की जरूरत है और किसकी नहीं

2)  फ्रिज में रखे Beauty Products 
कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट ऐसे होते हैं कि जिनको अगर हम बाहर गर्म तापमान में रखते हैं तो उनका खराब होने का डर रहता है या कई बार मौसम बदलने की वजह से हमारी कुछ क्रीम ऐसी होती हैं जिनको हम अगले सीजन में ही प्रयुक्त करते हैं और उनकी एक्सपायरी डेट लंबी होती है तो ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट को हम फ्रिज में पाउच में डालकर रख सकते हैं उदाहरण के तौर पर मस्कारा आई क्रीम लिपस्टिक सनस्क्रीन लिपस्टिक की स्थिति में यह होता है कि जब हम बाजार जाते हैं तो हम बहुत सारी लिपस्टिक इकट्ठी बाजार से खरीद कर ले आते हैं तो जो रंग आपका रोज प्रयोग होने वाला है उसे आप अपने ड्रेसिंग टेबल पर रखी है और बाकी लिपस्टिक को आप फ्रिज में रखें उससे उनकी लाइफ जो है वह बढ़ेगी और प्रयोग भी अच्छा होगा

3)  समय-समय पर करें ड्रेसिंग टेबल की सफाई
जिस तरह से हम अपने कपड़ों या जूतों की अलमारी को साफ रखते हैं और उसमें से जो जरूरत का सामान है वह रखते हैं बाकी सामान हम बाहर निकाल देते हैं या जिस किसी के प्रयोग में आने वाला होता है उसको दे देते हैं उसी तरह से मेकअप के सामान का भी ऐसा ही होना चाहिए जो सामान हम बहुत लंबे समय तक प्रयोग नहीं कर रहे या नहीं किया है या आगे प्रयोग में नहीं आएगा उसे साथ-साथ निकालते रहें नहीं तो ड्रेसिंग टेबल पर बहुत सा सामान इकट्ठा हो जाएगा और जरूरत के वक्त हमें अच्छा सामान प्रयोग करने के लिए नहीं मिलेगा

4)  सिर्फ Branded Beauty Products का ही प्रयोग करें
कई बार जब हम बाजार जाते हैं तो कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हमें ऑफर मिल रही होती है कि एक के साथ एक फ्री है या एक के साथ दो फ्री है पर हम लालच में ना आए और जो अच्छी कंपनियों का सामान है वही खरीदें क्योंकि यह सामान सीधा हमारी त्वचा पर प्रयोग होना है और कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने से पहले उसका एलर्जी टेस्ट जरूर कर ले उसके मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर देख लें

5)  Facial Spray 
Facial Spray  लगाने से त्वचा खिली खिली रहती है और बड़ा अच्छा महसूस होता है अगर हर बार हम अपनी त्वचा को ऐसा ही महसूस कराना चाहते हैं तो जब भी आप फेशियल वेस्ट या स्प्रे बाजार से लेकर आएं तो उसे ड्रेसिंग टेबल पर ना रखें उसे फ्रीज में स्थान दें जब भी प्रयोग करना हो तो ठंडा पर अपने चेहरे पर प्रयोग करें उससे आप तरोताजा महसूस करेंगे साथ साथ जो मस्कारा हम बाजार से लेकर आते हैं वह हमेशा क्वांटिटी में सिर्फ एक ही लेकर आए और उसको भी हमेशा फ्रिज में रखे क्योंकि उसकी shelf-life बहुत कम होती है और बाहर रखने से उसके ऊपर बैक्टीरिया के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं

इस समय कोरोना महामारी की वजह से कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट पुराना ना खरीदें जो सिर्फ नया मैन्युफैक्चरिंग होकर आए वही सामान खरीदें क्योंकि सामान दुकानों में पड़ा हुआ है वो तीन 3 महीने पुराना हो चुका है वह हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है और इस समय अगर आप बाजार जाकर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट की खरीददारी भी करती हैं तो समझदारी इसमें है कि कम से कम सामान लेकर आएं क्योंकि इस समय कोरोना महामारी के काल में बहुत ज्यादा कोई आपके फंक्शंस या पार्टी नहीं होंगी
Dont Miss to Subscribe our Youtube Channel here Dr. Renu Arora