5 Best Tips कैसे तलाशे नए अवसरों को

5 Best Tips कैसे तलाशे नए अवसरों को

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में क्या पुरी दुनिया में सभी व्यापारियों पर संकट खड़ा हो गया है आर्थिक मंदी चरम सीमा पर पहुंच गई है कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत मोटा नुकसान पहुंचा है इस समय बिजनेस की जो स्थिति है वह करो या मरो वाली बन गई है और अगर इस स्थिति में ही व्यापारी ने हिम्मत छोड़ दी तो वह फिर खड़ा नहीं हो पाएगा इस स्थिति में अपने आप में बदलाव लाने पड़ेंगे कारोबार के नए-नए तौर तरीके ढूंढने होंगे बिजनेस में कई तरह के सुधार करने होंगे सरकार ने चाहे कितने बड़े आर्थिक पैकेज  की घोषणा की हो पर इसका फायदा कितनों को मिलेगा कितनों को नहीं यह कुछ नहीं पता
5 Best Tips कैसे तलाशे नए अवसरों को
5 Best Tips कैसे तलाशे नए अवसरों को
कुछ तरीके हैं जिनको अपनाकर कुछ इस संकट की घड़ी में राहत मिल सकती है
1) नए नए उत्पादों पर ध्यान दें
Corona Virus के चलते इन लोगों के जिंदगी जीने का जो तरीका है वह बहुत बदल गया है और इस बदलते हालात में अगर व्यापारी ने अपने आपको बाजार के हिसाब से खड़ा नहीं किया बदला नहीं तो वह भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएगा
अब जैसे आगे बारिशों का मौसम आ रहा है उदाहरण के तौर पर तो अगर हम कपड़े वाला मास्क पहनेंगे तो हमारा मास्क गीला हो जाएगा और अगर हम प्लास्टिक वाला मास्क पहनेंगे तो हमें सांस नहीं आएगी तो यहां पर एक नए उत्पाद की रिसर्च की जा सकती है कि हम जो मास्क लगाएं वह बारिश में पहने या धूप में पहने कोई फर्क नहीं पड़े वह प्रोडक्ट उसमें उस तरह का लगाना पड़ेगा वह फैब्रिक उसमें उस तरह का लगाना पड़ेगा
कुछ नया बाजार में लोगों की जरूरतों को देख कर लाना पड़ेगा सबसे जो इस समय काम है वह जरूरी है मां और सैनिटाइजर का काम है और तीसरा जो सबसे बड़ा काम है जो ऑनलाइन एजुकेशन का बढ़ता हुआ प्लेटफार्म है उसमें बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जिनको आप प्रयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं

2)  पुरानी सोच को बदलना होगा नए परिवेश में काम करना होगा
इस संकट को देखते हुए हमें अपनी पुरानी सोच पुराने ढर्रे को बदलना होगा पुराने तरीकों को बदलना होगा नई सोच को विकसित करना होगा नए नए बिजनेस मॉडल के ऊपर काम करना होगा जो हमें टीम बनानी है उसको नए उपकरण देने होंगे नए तरीके से खुद भी काम करना होगा टीम में भी नए युवा लोगों को शामिल करना पड़ेगा और किस तरह से बिजनेस में फंडिंग लाई जाए ताकि बिजनेस को नई गति के साथ आगे पूरा किया जा सके

3)  गैजेट्स को अपडेट करना होगा
अब क्योंकि बहुत सारे काम वर्क फ्रॉम होम होंगे तो हमने जो अपने पुराने सिस्टम या पुराने उपकरण कंप्यूटर प्रौद्योगिकी से रिलेटेड कुछ भी जो हमने अपने कर्मचारियों को दे रखे हैं यह हमने अपने दफ्तरों में लगा रखे हैं उनकी सारी चीजें हमें बदलनी होंगी नए तरीके से उसमें अपडेट देने होंगे नए तरीके के उपकरण हमें खरीदने होंगे और अगर हम यह नहीं कर पाएंगे तो हम रिमोट वर्किंग वाला काम जो है वह नहीं कर पाएंगे जब हम रिमोट वर्किंग में काम करेंगे तो हमें टीम को नए नए एप्स के साथ जोड़ना होगा जब नए एप्स के साथ जुड़ेंगे तो हो सकता है हमारे जो पुराने कंप्यूटर सिस्टम है वह ना चले और पुराने फोन भी ना चले और इसमें हम नए बिजनेस मॉडल की भी तलाश कर सकते हैं कि हम इसी चीज का काम करके हम अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं कि इस समय ऑनलाइन की जरूरत है और उससे जुड़े उत्पादों की जरूरत बाजार में ज्यादा होगी

4)  प्रोफेशनल निर्णय लेने पड़ेंगे
एक सफल मैनेजर या लीडर वही है कि जो अपने व्यापार से संबंधित जानकारी पूरी रखते हैं वह पूरे विश्वास के साथ निर्णय लेते हैं क्योंकि जो लोग विश्वास के साथ निर्णय लेते हैं उनके परिणाम भी अच्छे होते हैं सार्थक होते हैं अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भरोसा करना शुरू कीजिए क्योंकि जब हम कोई भी काम कर रहे होते हैं तो सिर्फ आसपास के जुड़े लोगों से ही फैसले नहीं लिए जाते अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भी काम करना होता है और इससे हम बहुत सारे निर्णय सही रूप में ले पाते हैं

5)  Colin Powell के 40-70 के नियम पर काम करें
पावेल का 40-70 का नियम कहता है कि आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय तभी ने जब आपके पास उसको लेने के लिए 40 से 70% की जानकारी उपलब्ध हो अगर आपने कोई निर्णय लेना है पर उससे संबंधित जो जानकारी है वह 40 परसेंट से कम है तो उस पर निर्णय ना लें इससे आपका पूरा व्यापार जोखिम में आ जाता है
यहां पर P का मतलब है सफलता की कितनी संभावना है और आपके पास कितनी जानकारी उपलब्ध है

अपने अंतरात्मा की आवाज पर भरोसा करना शुरू करें क्योंकि अगर आपकी अंतरात्मा की आवाज आपको किसी काम को करने के लिए कह रही है तो आप किसी भी व्यापार को सफलता की ओर ले जाते हैं अंतरात्मा की आवाज के लिए जो व्यापार जगत में नाम लिया जाता है वह हेनरी फोर्ड का नाम लिया जाता है कि जब उनकी कंपनी को एक बार कर्मचारियों ने लगातार छोड़ना शुरू किया तो उन्होंने अपने अंतर्मन की आवाज सुनकर एक फैसला लिया और अपने सभी कर्मचारियों का वेतन डबल कर दिया इससे उनके जो कर्मचारी थे वह छोड़ने कम हो गए और उनकी उत्पादकता में भी वृद्धि होनी शुरू हो गई और जो कार उनकी कंपनी में बनने लगी वह अब उनके कर्मचारी भी खरीद सकते थे
किसी भी व्यापार को सफल बनाने के लिए कोई एक फार्मूला काम नहीं आता हर व्यापार की भिन्न-भिन्न परिस्थितियां होती हैं भिन्न-भिन्न उसमें फॉर्मूला लगाकर व्यापार को सफल बनाया जाता है यहां पर मैंने कुछ यह आपको पांच सक्सेस मंत्र आदि हैं आप इन्हें अपने बिजनेस के लिए अप्लाई करके देखें सफलता मिलेगी