26 January Status – गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

26 January Status – गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

नमस्कार, आप सब का तहे दिल से स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आप सब कैसे है, पिछले कुछ दिनों से फिर ठण्ड एक दम से बढ़ गयी है ऐसे में आप अपना ख्याल रखे और घर में बुजुर्गो और छोटे बच्चो का ख़ास तौर पर ख्याल रखे, सर्दी के मौसम में जितना हो सकते अपने आप को कवर कर कर के रखे ताकि आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, और सर्दी जुखाम से भी बचे रहे, तो चलिए जैसे की आप जानते ही है 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस या फिर कहे रिपब्लिक डे आ है तो ऐसे में आप सब के लिए रिपब्लिक डे स्टेटस्, देश भक्ति स्टेटस् लेकर आई हूँ, उम्मीद ही आपको पसंद आयेंगे 

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है 

26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागू हुआ था, हिंदुस्तान को पूर्ण रूप से स्वराज्य का दर्जा मिला गया था, इस दिन महामहिम राष्ट्रपति झंडा फहराते है क्यूंकि राष्ट्रपति हमारे संवैधानिक प्रमुख होते है, 

 

Republic day Status

चलो फिर से खुद का जगाते है 

अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते है 

सुनहरा रंग है हमारे गणतंत्र का

देश के शहीदों पर बारम्बार सर झुकाते है 


Indian Army Status

जिन्हें प्यार वतन से है 

वो देश के लिए अपना लहू बहाते है 

माँ भारती के चरणों में अपना शीश चढ़ा कर

देश की आज़ादी को हर पल बचाते है 

देश के लिए हँसते हँसते अपनी जान लुटाते है


Desh Bhakti Status

शहीदों का सपना जब सच हुआ 

भारत मेरा जब स्वंतंत्र हुआ 

आओ सलाम करे उन वीरों को 

जिनकी वजह से आज ये गणतंत्र दिवस 

मनाने को मिला 


Bharat mata status

देश की आजादी से बड़ी कोई खवाहिश नहीं 

देश के लिए जिंदा रहे यही जंग है हमारी 

तिरंगा सबसे ऊँचा रहे इस जहां में हमारा 

हमारी सबकी पहली खवाहिश बस यही है 


Happy Republic Day Status 2021

देश की हर गली में हम 

तिरंगा शान से फेहरायेंगे

गणतंत्र दिवस का ये त्यौहार 

हम बड़ी शान से मनाएंगे 


Hindustani status

सीने में जुनून आँखों में देश भक्ति 

की चमक रखती हूँ, दुश्मन की साँसे थम जाए 

आवाज़ में हर हिन्दुस्तानी वो धमक रखता है 


26 January Status

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है 

उछल रहा है ज़माने में नामे आजादी 

आज फिर गणतंत्र दिवस आया है 


Desh Bhakti Shayari

कुछ नशा मुझे तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मुझे मातृभूमि की शांन का है 

हम हिन्दुस्तानी लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा 

क्यूंकि ये नशा हिन्दुस्तान की अवाम का है 


Republic day Shayari

मैंने ना जन्नत देखी है,

ना जन्नत की चाहत की है 

मैंने खवाबों में हिंदुस्तान का नक्शा देखा है 

मैंने खवाबों में हिंदुस्तान का तिरंगा देखा है 


Desh Bhakti Quotes

ये शहीदों का वतन है 

जिसको हिंदुस्तान कहते है 

धरती इसकी चाहे कही भी बंजर हो

ये बुजदिल कभी पैदा करती नहीं है 


Indian Army ko dedicated status

बर्फ की चोटियों पर आग सा चलता है 

रेत के रेगिस्तान में वो पत्थरों सा ठेहरता है 

इक फौजी ही है जनाब वो देश पर मर कर 

भी अमर रहता है, वो हिन्दुस्तानी ही है  जो देश 

के लिए कुर्बान होकर अमर रहता है 

 

26 January Status – गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये