26 January 2023 Republic Day – जोश भरे देशभक्ति के खास स्टेटस
नमस्ते मेरे प्यारे साथिओ और सभी प्यारे देशवासियो, मेरी तरफ से आप सभी को हमारे रिपब्लिक डे यांनि की गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये, आप सब को इस खास दिन के लिए दिल से Salute, जय हिन्द, दोस्तों ये समय है की सब देश के लिए चलो मिलकर कुछ अच्छा करते है, हम सब यही चाहते है की हमारा देश सबसे कामयाब देश बने, लेकिन इसके लिए हमें मिलकर एकता दिखानी होगी, भाईचारा बढ़ाना होगा, ताकि बाहरी लोग इस देश की तरह आँख उठा कर भी नहीं देख पाए, आप को 26 जनवरी यानी की रिपब्लिक डे, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये, इसलिए आज के इस खास अवसर पर मै आप सब के लिए लायी हूँ 26 January 2023 Republic Day – जोश भरे देशभक्ति के खास स्टेटस
जानिये क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ( Republic Day India )
चलिए सबसे पहले जानते है की क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस यानी की रिपब्लिक डे, आप सब को बता दूँ की 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान लागू हुआ था, अपने देश को पूरी तरह से और आधिकारिक रूप से पूर्ण स्वराज्य का दर्जा दिया गया था, इस खास दिन को हमारे भारत के महामहिम हमारे राष्ट्रपति तिरंगा फहराते है क्यूंकि हमारे राष्ट्रपति हमारे संवैधानिक प्रमुख होते है
आज पुरे देश में इस राष्ट्रीय त्यौहार रिपब्लिक डे 2023 को पुरे धूम धाम से मनाया जायेगा, आज भी इस मौके पर राजपथ पर हम सबकी नज़र रहती है क्यूंकि रिपब्लिक डे परेड Republic Day Parade 2023 हर कोई देखना चाहता है, क्यूंकि आज एक ही दिन में या फिर कहे की कुछ घंटो में आपको भारत के सांस्कृतिक पहलु को झांकियों के माध्यम से इस तरह से सजाकर गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया जाता है की बस जिसे देखकर दिल खुश हो जाता है, वाकई में ये देखकर अच्छा लगता है की भारत की सांस्कृतिक विरासत कितनी सुन्दर और बहुमूल्य है
देशभक्ति के खास स्टेटस
1.कोई अगर नामो निशान पूछे तो
उससे कह देना वतन हिंदुस्तान है हमारा
हिन्दुस्तानी है हम, यही नामो निशान है हमारा
2. अपने वतन की आजादी से बड़ी कोई ख्वाहिश नहीं हमारी
अपने वतन के लिए हम जिंदा रहे बस यही जंग है हमारी
बस तिरंगा हमारा इस जहान में सबसे ऊँचा रहे
हम सब की बस पहली ख्वाहिश यही है
3. ऐ मेरे देश तू यूँही आज़ाद रहे
तेरा हर पल ये अधिकार रहे
तेरी इस आज़ादी पर मेरी जैसे
लाखो जान कुर्बान रहे
4. सीने में जुनून आँखों में देश भक्ति
की चमक रखती हूँ, दुश्मन की साँसे थम जाए
आवाज़ में हर हिन्दुस्तानी वो धमक रखता है
5. करती हूँ भारत माता से गुजारिश
तेरी भक्ति के सिवा कोई
बंदगी ना मिले
हर जनम मिले हिंदुस्तान की
पावन धरती पर
6. चलो फिर से खुद का जगाते है
अनुशासन का रंग फिर से जगमगाते है
सुनहरा और शानदार रंग है हमारे गणतंत्र का
देश के शहीदों पर हम बार बार सिर झुकाते है
7. कांटो के बीच हम फूल खिलाये
धरती को हम स्वर्ग बनाये
आओ मिलकर सब को गले मिलाये
मिलकर गणतंत्र दिवस मनाये
8. अपने वतन की आजादी से बड़ी कोई ख्वाहिश नहीं हमारी
अपने वतन के लिए हम जिंदा रहे बस यही जंग है हमारी
बस तिरंगा हमारा इस जहान में सबसे ऊँचा रहे
हम सब की बस पहली ख्वाहिश यही है
9. ये वतन हमारी शान है
ये वतन हमारा मान है
हम उस देश के वासी है
जिसका नाम और पहचान
हिंदुस्तान है
10. बर्फ की चोटियों पर आग सा चलता है
रेत के रेगिस्तान में वो पत्थरों सा ठेहरता है
इक फौजी ही है जनाब वो देश पर मर कर
भी अमर रहता है, वो हिन्दुस्तानी ही है जो देश
के लिए कुर्बान होकर अमर रहता है
Basant Panchami 2023 माँ सरस्वती करेगी आपकी हर मनोकामना पूरी