2020 Best Motivational Quotes in Hindi-प्रेरणादायक विचार जिंदगी बदल दे

2020 Best Motivational Quotes in Hindi-प्रेरणादायक विचार जिंदगी बदल दे

 

नमस्कार, आप सबका स्वागत है एक बार फिर से इस ब्लॉग में, उम्मीद है आप सब का दिवाली वाला फेस्टिव सीजन काफी बढ़िया गया होगा, फिलहाल तो सर्दियों का आगमन हो चूका है ऐसे में आप सब भी ध्यान रखे अपनी सेहत का, वैसे आज के इस ब्लॉग में मै आपके लिए लायी हूँ कुछ शानदार life changing motivational quotes, inspiration quotes in hindi जो आपकी लाइफ बदलाव जरुर लायेंगे 

देखिये लाइफ में आगे सबसे आगे निकलना है जिंदगी में अपने लक्ष्य को फिक्स करे ले इसके लिए ये  30 Best Motivational Quotes in Hindi-प्रेरणादायक विचार जिंदगी बदल दे आपके लिए लायी हूँ 

 

Whatsapp inspirational message in hindi

1.ज़िंदगी एक सागर की तरह है
ये हम पर निर्भर करता है
हम इस सागर रूपी ज़िंदगी से
क्या ग्रहण करना चाहते हैं

 

Good Motivational thoughts in hindi

2.स्वाद और विवाद दो ऐसे शब्द हैं
जिनको अगर हम त्याग दें
तो शारीरिक व मानसिक
रूप से बहुत फ़ायदा मिलता है
निर्णय आपका है

 

Friendship quotes in hindi

3.मित्रता एवं संबंध सदैव उन व्यक्तियों से रखें
जिनके अंदर हमारे दोषों के विपरीत गुण हो

दोष होने पर अगर संगत अच्छे व्यक्ति के साथ होगी
तो दोष स्वत: समाप्त हो जाएंगे

 

Motivational quotes in hindi for success

4. किसी का दिल जीतने के लिए
सहज और सरल होना ही पड़ेगा
चालाकियाँ कभी भी किसी के
दिल को ज़्यादा देर के लिए
आकर्षित नहीं कर सकती

 

Motivational status in hindi

5.वाणी का घाव हमेशा
तलवार के घाव से गहरा होता है
क्योंकि शारीरिक घाव तो समय पाकर भर जाएंगे
पर वाणी के दिए घाव पूरी उम्र नहीं भरते इसलिए वाणी का इस्तेमाल हमेशा सोच समझकर कर करिए

 

Truth of life quotes in hindi

6. ज़िंदगी में जब दुख आता है
तो अच्छे बुरे की पहचान भी करा जाता है
इसलिए दुख आने पर घबराये नहीं
क्योंकि जब दुख जाता है
तो बहुत से सबक़ देकर जाता है

 

Positive thoughts in hindi

7.जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है।
किसी भी अच्छे बुरे परिवर्तन से घबराएं नहीं
बल्कि उसे स्वीकार करें
अच्छे परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे
बुरे परिवर्तन आपको सफलता के गुण सिखाएगें

 

Motivational thoughts in hindi

8.जिंदगी में एक दूसरे के “जैसा”
होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए”होना’’
जरूरी होता है….!

 

Deep motivational quotes in hindi

9.ऐ चिन्ताओं
इतना न इतराओ अपने होने पर,

मेरी मुस्कराहट ही काफी है
तुम्हारा वजूद मिटाने के लिए

 

Happy life tips in hindi

10.सिर्फ़ ज़िंदगी की परीक्षा ही ऐसी परीक्षा है जिसका पेपर कभी लीक नहीं होता 

 

2020 Best Motivational Quotes in Hindi-प्रेरणादायक विचार जिंदगी बदल दे